सुनंदा हत्याकांड में थरूर को नोटिस, 48 घंटे के अंदर पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस

सुनंदा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने शशि थरूर को नोटिस जारी कर दिया है. दिल्ली पुलिस शशि थरूर से आज शाम 7 बजे के बाद 48 घंटे के अंदर पूछताछ कर सकती है.

Advertisement
शशि थरूर शशि थरूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST

सुनंदा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने शशि थरूर को नोटिस जारी कर दिया है. दिल्ली पुलिस शशि थरूर से आज शाम 7 बजे के बाद पूछताछ कर सकती है. पुलिस सोमवार शाम 7 बजे के बाद अगले 48 घंटे के अंदर थरूर से पूछताछ कर सकती है.

पुलिस ने थरूर को नोटिस जारी कर इस बाबत सूचना दे दी है, जिसके बाद सोमवार शाम 7 बजे के बाद थरूर से कभी  भी दिल्ली पुलिस पूछताछ कर सकती है. इस बारे में दिल्ली पुलिस कमिश्नर बस्सी ने जानकारी दी. शशि थरूर कुछ दिन पहले ही केरल से दिल्ली लौटे हैं. शशि थरूर ने दिल्ली आते ही कहा था कि मैं पूछताछ के लिए तैयार हूं.

सुनंदा की मौत के बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि मेहर से थरूर के संबंधों के चलते सुनंदा तनाव में थीं और उन्हें शक था कि थरूर उन्हें तलाक दे सकते हैं.

Advertisement

थरूर और मेहर की पहली तस्वीर आई सामने
पहली बार कांग्रेस नेता शशि थरूर और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार की तस्वीर सामने आई है, जिसमें दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह तस्वीर दुबई की है और जून 2013 में ली गई थी. शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच के संबंध में भी यह सूत्र हो सकता है.

सुनंदा को अस्पताल नहीं ले गए थरूर!
वहीं थरूर के पारिवारिक मित्र संजय दीवान ने भी बताया है कि जब सुनंदा कमरे में बेहोश पाई गईं तो थरूर उन्हें तुरंत अस्पताल नहीं ले गए, इसके बजाय उन्होंने डॉक्टर को बुलाया. मामले की जांच कर रही स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम अब उनसे पूछताछ कर सकती है.

23 जनवरी 2013 में दिए उनके बयान के मुताबिक, 'मैं शशि थरूर को 2006 से जानता हूं. सुनंदा और थरूर के बहुत अच्छे संबंध थे. पिछले हफ्ते सुनंदा ने मुझे एक मैसेज भेजा था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और वह केरल के एक अस्पताल में एडमिट हैं.'

Advertisement

17 जनवरी 2013 को सुनंदा की मौत हो गई थी. उस दिन के बारे में दीवान ने अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' को बताया, 'मैं मुंबई आया तो थरूर से पता चला कि वह एक होटल में हैं. मैंने उनके लिए अपना ट्रिप कैंसल किया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका, क्योंकि वह सो रही थीं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement