दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ चिट्ठी लिखकर निष्पक्ष जांच की मांग की है. आयोग ने कहा कि पुलिस बर्बरता के मामले में निष्पक्ष जांच हो और कड़ी कार्रवाई हो. दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने मुख्य न्यायाधीश से स्वत: संज्ञान लेने का निवेदन किया है. अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर जफरुल इस्लाम खान ने यह चिट्ठी लिखी है.
आयोग ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन लोगों का अधिकार है. यह चिट्ठी 10 जनवरी को लिखी गई है, जिसमें दिन के साथ-साथ पुलिस बर्बरता के आरोप वाले 87 केस की जानकारी भी दी गई. इसमें दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और असम समेत कई राज्यों के मामले शामिल किए गए हैं.
अल्पसंख्यक आयोग ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि पुलिस प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एक्शन पर ही नहीं रुकी बल्कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर हमला भी किया. 15 दिसंबर 2019 को जामिया मिलिया इस्लामिया में प्रदर्शनकारियों पर हमला किया गया. फिर मेरठ, बिजनौर, सीमापुरी जैसे दिल्ली, वाराणसी, मैंगलोर आदि कई स्थानों पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर अत्याचार किया.
इस चिट्ठी में दावा किया गया है कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के हाथ-पैर और सिर पर हमला किया. पुलिस की बर्बरता के कई वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहे हैं. कुछ वीडियोज बायकॉट एनआरसी फेसबुक पेज पर देखे जा सकते हैं.
87 घटनाओं का कियाा गया जिक्र
मुख्य न्यायाधीश को लिखी चिट्ठी में यूपी, कर्नाटक, असम, जम्मू-कश्मीर, गुजरात और दिल्ली जैसे कई राज्यों में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस की बर्बरता की 87 घटनाओं की एक सूची का जिक्र किया गया है. अल्पसंख्यक आयोग ने मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध किया है कि पुलिस के दमनकारी रवैये के खिलाफ कार्रवाई की जाए, साथ ही किस तरह से भविष्य में इन चुनौतियों से निपटा जाए, इसके लिए सुप्रीम कोर्ट एक नजीर पेश करे.
आशुतोष मिश्रा