अल्पसंख्यक आयोग की CJI को चिट्ठी, CAA पर प्रदर्शन में पुलिस एक्शन की जांच हो

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ चिट्ठी लिखकर निष्पक्ष जांच की मांग की है. आयोग ने कहा कि पुलिस बर्बरता के मामले में निष्पक्ष जांच हो और कड़ी कार्रवाई हो.

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसए बोबडे (फाइल फोटो-PTI) सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसए बोबडे (फाइल फोटो-PTI)

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

  • दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने चीफ जस्टिस एसए बोबडे को लिखी चिट्ठी
  • CAA प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस एक्शन की जांच की उठाई मांग

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ चिट्ठी लिखकर निष्पक्ष जांच की मांग की है. आयोग ने कहा कि पुलिस बर्बरता के मामले में निष्पक्ष जांच हो और कड़ी कार्रवाई हो. दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने मुख्य न्यायाधीश से स्वत: संज्ञान लेने का निवेदन किया है. अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर जफरुल इस्लाम खान ने यह चिट्ठी लिखी है.

Advertisement

आयोग ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन लोगों का अधिकार है. यह चिट्ठी 10 जनवरी को लिखी गई है, जिसमें दिन के साथ-साथ पुलिस बर्बरता के आरोप वाले 87 केस की जानकारी भी दी गई. इसमें दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और असम समेत कई राज्यों के मामले शामिल किए गए हैं.

अल्पसंख्यक आयोग ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि पुलिस प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एक्शन पर ही नहीं रुकी बल्कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर हमला भी किया. 15 दिसंबर 2019 को जामिया मिलिया इस्लामिया में प्रदर्शनकारियों पर हमला किया गया. फिर मेरठ, बिजनौर, सीमापुरी जैसे दिल्ली, वाराणसी, मैंगलोर आदि कई स्थानों पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर अत्याचार किया.

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की चीफ जस्टिस को लिखी चिट्ठी

इस चिट्ठी में दावा किया गया है कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के हाथ-पैर और सिर पर हमला किया. पुलिस की बर्बरता के कई वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहे हैं. कुछ वीडियोज बायकॉट एनआरसी फेसबुक पेज पर देखे जा सकते हैं.

Advertisement

87 घटनाओं का कियाा गया जिक्र

मुख्य न्यायाधीश को लिखी चिट्ठी में यूपी, कर्नाटक, असम, जम्मू-कश्मीर, गुजरात और दिल्ली जैसे कई राज्यों में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस की बर्बरता की 87 घटनाओं की एक सूची का जिक्र किया गया है. अल्पसंख्यक आयोग ने मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध किया है कि पुलिस के दमनकारी रवैये के खिलाफ कार्रवाई की जाए, साथ ही किस तरह से भविष्य में इन चुनौतियों से निपटा जाए, इसके लिए सुप्रीम कोर्ट एक नजीर पेश करे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement