दिल्ली: घर में मिली व्यापारी की लाश, परिजनों का थाने पर हंगामा

मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. ऐसे में व्यापारी की हत्या की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी.

Advertisement
दूसरे घर में मिली व्यापारी की लाश दूसरे घर में मिली व्यापारी की लाश

तनसीम हैदर / आशुतोष कुमार मौर्य

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में एक सर्राफा व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से सनसनी फैल गई. व्यापारी अपने घर में ही मृत पड़ा मिला. पुलिस ने केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

पुलिस ने बताया कि मृत व्यापारी की पहचान 35 वर्षीय बृजेश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. ऐसे में व्यापारी की हत्या की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी.

Advertisement

इस बीच मृतक के घरवालों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने और ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. परिवार वालों को कहना है कि बृजेश कुमार की हत्या की गई है. पुलिस के रवैये से नाराज मृतक के घरवालों ने थाने के बाहर जमकर हो हंगामा किया.

पुलिस की शुरुआती जांच से नाराज घरवालों ने थाने में जमकर हंगामा किया और 'दिल्ली पुलिस हाय-हाय' के नारे लगाए. जानकारी के मुताबिक बृजेश अपने पूरे परिवार के साथ मंडावली के चंद्र विहार इलाके में रहता था. घर के पास ही उसकी जूलरी की दुकान है. ईस्ट विनोद नगर में भी उसका एक घर है.

बुधवार की दोपहर वह ईस्ट विनोद नगर के इसी मकान पर पहुंचे थे. देर शाम पड़ोसियों ने घर में शव पड़े होने की सूचना दी. फिलहाल पुलिस सभी दृष्टिकोणों से मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेजा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement