दिल्ली: दूल्हे को मारी गोली, इलाज करवाने के बाद लिए 7 फेरे

बादल बग्गी से उतरा और उसने बताया कि उसे गोली मारी गई है जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने बादल को पास के ही बत्रा अस्पताल में भर्ती करवाया.

Advertisement
अपनी शादी में दूल्हा बादल अपनी शादी में दूल्हा बादल

परमीता शर्मा / सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

दिल्ली के मदनगीर इलाके में एक दूल्हे को गोली मारने का वाक्या सामने आया है. यह घटना सोमवार रात करीब 8 बजे की है जब 25 वर्षीय बादल खानपुर इलाके के अपने घर से बारात लेकर मदनगीर इलाके में जा रहा था. विवाह स्थल से करीब 500 मीटर पहले बादल की बारात चढ़ रही थी और वो बग्गी पर बैठा था कि तभी इस धूम धड़ाके के बीच दो बदमाश बाइक पर आए और बग्गी पर चढ़कर बादल को गोली मारकर फरार हो गए.

Advertisement

गोली बादल के कंधे पर लगी लेकिन ढोल नगाड़े की आवाज के बीच किसी को पता नहीं चला कि गोली भी चली है. बादल बग्गी से उतरा और उसने बताया कि उसे गोली मारी गई है जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने बादल को पास के ही बत्रा अस्पताल में भर्ती करवाया. गोली बदल के कंधे में लगी थी, लिहाजा गोली निकालने में करीब 3 घंटे का समय लगा.

इलाज के बाद की शादी

इलाज के बाद बादल अस्पताल से निकलकर वापस शादी के पंडाल में पहुंच गया और शादी की. बादल को गोली लगने के बाद सबके जहन में एक ही सवाल था कि बादल को कोई गोली क्यों मारेगा. बादल के परिवारवालों को भी नहीं मालूम कि गोली किसने और क्यों मारी.

फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. वहीं बादल का कहना है कि वो शादी के बाद सर्जरी करवाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement