मुंबई के बाद अब दिल्ली में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. दिल्ली में पिछले 3 दिनों में आग लगने की लगातार तीसरी घटना है. गुरुवार सुबह नारायणा फैक्ट्री में आग लग गई है. आग काफी भीषण है और आग पर नियंत्रण पाने के लिए मौके पर दमकल की 20 गाड़ियों को लगाया गया है. आज सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर आग लगने की कॉल आई जिसमें बाद दमकल की गाड़ियों से आग बुझाया जा रहा है.
जिस फैक्ट्री में आग लगी है वो आर्चीज की फैक्ट्री है. माना जा रहा है कि आग से लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया है. आग मध्यम स्तर का है और इसे बुझाने के लिए दमकल की 20 गाड़ियों को भेजा गया है.
इससे पहले साल के शुरुआत में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी आग लगने की कई घटना हुई थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे और ढेरों घायल हुए थे.
राम किंकर सिंह