Deepika Padukone ने नकार दी थी रणवीर सिंह के स्टार बनने की बात

दी‍पिका जब रणवीर से पहली बार मिली थीं, तब उनके ख्याल उनके बारे में आज से ठीक उलट थे. वे उन्हें अपने तरह का नहीं मानती थीं, न ही उनकी अदाकारी से प्रभावित थीं.

Advertisement
Deepika Padukone Deepika Padukone

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

दीपिका पादुकोण अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. नवंबर 2018 में उन्होंने रणवीर सिंह से इटली में शादी कर अपने जीवन का दूसरा पड़ाव शुरू किया है. दी‍पिका जब रणवीर से पहली बार मिली थीं, तब उनके ख्याल उनके बारे में आज से ठीक उलट थे. वे उन्हें अपनी तरह का नहीं मानती थीं, न ही उनकी अदाकारी से प्रभावित थीं.

Advertisement

'हिंदुस्तान टाइम्स' के एक कार्यक्रम में दीपिका से जब पूछा गया उनका रणवीर को लेकर फर्स्ट इम्प्रेशन क्या था. तो इसके जवाब में दीपिका ने बताया, 'मैंने रणवीर की डेब्यू फिल्म 'बैंड बाजा बारात' देखी थी. उस वक्त मेरे एजेंट ने मुझसे कहा था कि रणवीर जल्द ही बहुत बड़े स्टार बनेंगे. इस पर मैंने उनसे कहा था कि मुझे बहुत ज़्यादा यकीन नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि रणवीर उनके टाइप का नहीं है.'

आगे दीपिका बताया, 'अब वो एक एक्टर के तौर पर रणवीर से बहुत प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि रणवीर की पहली फिल्म में उन्हें देखकर मुझे यकीन ही नहीं हुआ था कि वो मुंबई के हैं. उन्होंने उस फिल्म में शानदार काम किया था. मुझे लगा था कि वो दिल्ली से हैं. ये फिल्म मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है.'

Advertisement

5 जनवरी 1986 को जन्मीं द‍ीपिका के करियर को 12 साल हो चुके हैं. दीपिका ने एक्ट‍िंग से पहले मॉडलिंग में हाथ आजमाया था. वे 2005 में किंगफ‍िशर मॉडल अवॉर्ड से नवाजी गई थीं. ऐश्वर्या ने इसी साल मॉडलिंग शुरू की थी. साल 2006 में दीपिका को उनके करियर की पहली फिल्म मिली, जिसका नाम था ऐश्वर्या. इस कन्नड़ फिल्म में वे एक्टर उपेंद्र के अपोजिट नजर आई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement