वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद रोनाल्डो ने भविष्य को लेकर चुप्पी साधी

अगले वर्ल्ड कप तक रोनाल्डो 37 बरस के हो जाएंगे और उन्होंने नहीं बताया कि उनकी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को आगे बढ़ाने की योजना है या नहीं.

Advertisement
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (getty images) क्रिस्टियानो रोनाल्डो (getty images)

तरुण वर्मा

  • सोची (रूस),
  • 01 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने उरूग्वे के खिलाफ पुर्तगाल की 1-2 से हार के साथ वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय भविष्य पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

एडिनसन कवानी के दो गोल की बदौलत उरूग्वे ने कल फीफा वर्ल्ड कप के अंतिम आठ में जगह बनाई जिससे रीयाल मैड्रिड के स्टार रोनाल्डो को चौथी बार वर्ल्ड कप से खाली हाथ लौटना पड़ा.

Advertisement

अगले वर्ल्ड कप तक रोनाल्डो 37 बरस के हो जाएंगे और उन्होंने नहीं बताया कि उनकी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को आगे बढ़ाने की योजना है या नहीं.

FIFA के 'सिकंदर' की रेस से बाहर हुए मेसी और रोनाल्डो, उरुग्वे ने पुर्तगाल को हराया

रोनाल्डो ने कहा, ‘अभी सही समय नहीं कि खिलाड़ियों और कोचों के भविष्य पर बात की जाए.’ इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने हालांकि कहा कि यूरोपीय चैंपियन पुर्तगाल आत्मविश्वास के साथ भविष्य में आगे बढ़ सकता है.

उन्होंने कहा, ‘हमारे पास बेहतरीन टीम है, युवा और काफी महत्वाकांक्षाएं और यही कारण है कि मुझे लगता है कि टीम मजबूत बनी रहेगी.’

रोनाल्डो ने मौजूदा वर्ल्ड कप में चार गोल दागे जो मौजूदा टूर्नामेंट में शीर्ष पर चल रहे इंग्लैंड के हैरी केन के पांच गोल से एक कम है. इस बीच पुर्तगाल के कोच फर्नांडो सांतोस ने उम्मीद जताई कि रोनाल्डो अंतरराष्ट्रीय ढांचे का हिस्सा बने रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement