देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस बीच बृहन्मुंबई नगरपालिका (बीएमसी) ने कोरोना जांच को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. इसके मुताबिक, अब कोरोना टेस्ट कराने के लिए प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी. मुंबई में नई गाइडलाइन आज से ही लागू कर दी गई है.
बीएमसी के इस फैसले से उन लोगों को राहत मिलेगी, जो अपना कोरोना टेस्ट कराना चाहते थे. कोरोना महामारी के दौरान पहली बार सभी लोगों को कोरोना टेस्ट कराने की इजाजत दी गई है. अभी तक जिन लोगों में कोरोना सिम्टम्स या हाई रिस्क पर थे, उन्हें ही कोरोना टेस्ट की इजाजत दी जाती थी.
कोरोना की सबसे तगड़ी मार मुंबई झेल रही है. सोमवार को मुंबई में 12 सौ नए केस सामने आए थे. इस दौरान 39 मरीजों की मौत हो गई थी. मुंबई में मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 85 हजार 7 सौ 24 तक पहुंच गया, यहां पर 4 हजार 9 सौ 38 मरीज जिंदगी की जंग हार चुके हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
पूरा महाराष्ट्र कोरोना का सबसे बड़ा सेंटर बना हुआ है. अगर आंकड़ों की बात करें तो सोमवार को महाराष्ट्र में 5 हजार 3 सौ 68 नए मरीज सामने आए और 204 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 11 हजार 9 सौ के पार जा चुका है, जबकि 9026 मरीजों की जान जा चुकी है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा सात लाख को पार कर गया है. कुल मरीजों का आंकड़ा 7 लाख 19 हजार 665 हो गया है, जिसमें 20 हजार 160 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से अब तक करीब 4 लाख 40 हजार लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि करीब 2 लाख 60 हजार एक्टिव केस है.
साहिल जोशी