लॉकडाउन में ब्रह्मास्त्र के VFX पर काम जारी, लंदन में चल रही खास तैयारी

खबर है कि लंदन में ब्रह्मास्त्र के वीएफएक्स पर काम किया जा रहा है. अयान मुखर्जी ने लंदन के एक स्टूडियो को फिल्म के वीएफक्स का काम पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी है. मेकर्स का ब्रह्मास्त्र का काम रोकने का कोई इरादा नहीं है.

Advertisement
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर आलिया भट्ट-रणबीर कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

अयान मुखर्जी की महत्वाकांक्षी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. कोरोना वायरस के चलते फिल्म के भविष्य को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच खबर आ रही है फिल्म का काम लॉकडाउन में भी रुका नहीं है. फिल्म को लेकर लंदन में खास तैयारी की जा रही है.

लॉकडाउन में ब्रह्मास्त्र का काम जारी

Advertisement

मिड डे की खबर के मुताबिक लंदन में ब्रह्मास्त्र के वीएफएक्स पर काम किया जा रहा है. अयान मुखर्जी ने लंदन के एक स्टूडियो को फिल्म के वीएफक्स का काम पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी है. ऐसे में जब देश में कोरोना वायरस के चलते सभी काम ठप पड़े हैं, तब मेकर्स का ब्रह्मास्त्र का काम रोकने का कोई इरादा नहीं है.

क्या सच में कलाकारों की फीस में हुई कटौती?

बता दें कि अयान मुखर्जी को फिल्म के लीक होने का भी डर सता रहा है. इसलिए उन्होंने पांच लोगों की टीम का गठन किया है, जो इस काम को अंजाम तक पहुंचाएगी. वैसे फिल्म को लेकर कई तरह की अटकलें हैं. खबर ऐसी भी आई थी कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते फिल्म के बजट पर असर पड़ गया है. कलाकारों की फीस कम करने का फैसला लिया गया है. लेकिन इस खबर को करण जौहर ने गलत बता दिया था. उन्होंने कहा था- मेरी मीडिया से गुजारिश है कि वो किसी भी तरह की धारणा ना बनाए. ये मुश्किल समय है. फेक न्यूज और ज्यादा मुसीबत खड़ी करती हैं. प्लीज आप किसी भी तरह की औपचारिक घोषणा का इंतजार करें.

Advertisement

लॉकडाउन में आयुष्मान खुराना ने किया पढ़ाई का रुख, करेंगे इंडियन हिस्ट्री का कोर्स

एकता कपूर ने करण जौहर को ऑफर किया मिस्टर बजाज का रोल, जल्द देंगे ऑडिशन

ब्रह्मास्त्र की बात करें तो फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय भी अहम रोल में हैं. मूवी को कई भाषाओं में डब किया जाएगा. ये एक ट्राइलॉजी सीरीज होने वाली है. फिल्म को इसी साल 4 दिसंबर को रिलीज करने की तैयारी है, लेकिन कोरोना संकट के बीच ऐसा हो पाता है या नहीं ये देखने वाली बात होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement