कोरोना वायरस के कारण भारत में भी दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि विदेश से जो कोई भी आ रहा है उसे क्वारंटाइन और दूसरे नियमों को मानना होगा.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस आम सर्दी-जुकाम से कितना अलग? ये होते हैं लक्षण
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोई वीआईपी और एलआईपी नहीं है. जो कोई भी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से आ रहा है, उसे क्वारंटाइन के साथ ही बाकी नियमों को भी मानना होगा. नौकरशाही में भी किसी को छोड़ा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से बचाव है जरूरी, इस एक आदत से रहें बिल्कुल दूरपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता का बयान ऐसे वक्त में आया है, जब पश्चिम बंगाल में कोरोना का पहला मामला मिला है. दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक कहर बरपाने वाला कोरोना पश्चिम बंगाल भी पहुंच गया है. यहां पर सचिव स्तर की अधिकारी के एक बेटे का कोरोना का सैंपल टेस्ट पॉजिटिव निकला है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित की मां पश्चिम बंगाल के गृह विभाग में अधिकारी हैं.
यह भी पढ़ें: Corona Virus: बचने के लिए आज ही डाइट में शामिल करें 7 चीज
कई बैठकों में हिस्सा ले चुकी हैं अधिकारी
वहीं अधिकारी सरकार के जरिए आयोजित बैठकों में हिस्सा ले चुकी हैं, जिसमें शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे. अधिकारी के बेटे को शुरू में भर्ती होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. बताया जा रहा है कि पीड़ित लंदन से लौटा था. मरीज को बालीघाट के आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: कोरोना से निपटने की तैयारी, देश भर में 57 सेंटर पर दे सकते हैं सैंपल, देखें लिस्ट
फिलहाल अधिकारी के परिवार के सदस्यों को भी आइसोलेशन में रखा गया है. ब्रिटेन से लौटने के बाद अधिकारी का बेटा अपने घर पर भी नहीं रहा और कोलकाता में चार से पांच जगह भी गया. पुलिस की नजर उन स्थानों पर है जहां-जहां अधिकारी का बेटा गया था.
यह भी पढ़ें: क्या नॉनवेज खाने से फैलता है कोरोना, AIIMS के डायरेक्टर ने बताईं ये बातें
15 मार्च को ब्रिटेन से लौटा था
एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. ब्रिटेन से लौटे व्यक्ति की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट सकारात्मक आई है. अधिकारी के मुताबिक मरीज के माता-पिता और ड्राइवर को भी आइसोलेशन में रखा गया है. बताया जा रहा है कि 18 वर्षीय युवक 15 मार्च को ब्रिटेन से लौटा था. अब युवक सहित माता-पिता और ड्राइवर को आइसोलेशन में रखा गया है.
मनोज्ञा लोइवाल