कोरोना: सेना प्रमुख बोले- भारत पड़ोसी देशों की मदद कर रहा, लेकिन PAK घुसपैठ में लगा

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा कि भारतीय सेना न सिर्फ कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है, बल्कि सरहद पर आतंकियों को भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है. भारत कोरोना महामारी में पड़ोसी देशों की भी मदद कर रहा है, लेकिन पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ में लगा है.

Advertisement
सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (फाइल फोटो) सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (फाइल फोटो)

मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

  • LoC के पार लगभग 20 से 25 सक्रिय आतंकी लॉन्च पैड पर: सेना प्रमुख
  • सरहद पर आतंकियों को भी मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं हम: जनरल नरवणे

महामारी कोरोना वायरस की चपेट में पूरी दुनिया है. इसके बावजूद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी साजिशों से बाज नहीं आ रहा. एक ओर जहां पाकिस्तानी सेना लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रही है तो वहीं उसके आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं. सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादी नियंत्रण रेखा से हर दिन भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने पिछले एक हफ्ते में 15 से ज्यादा आतंकियों का मार गिराया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना न सिर्फ कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है, बल्कि सरहद पर आतंकियों को भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है. भारत कोरोना महामारी में पड़ोसी देशों की भी मदद कर रहा है, लेकिन पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ में लगा है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

'बालाकोट में फिर से आतंकी कैंप सक्रिय'

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने यह भी कहा कि नियंत्रण रेखा के पार लगभग 20 से 25 सक्रिय आतंकी लॉन्च पैड हैं और भारत स्थिति की निगरानी कर रहा है. आर्मी चीफ ने आगे कहा कि पाकिस्तान ने बालाकोट में फिर से आतंकी कैंप सक्रिय कर दिए हैं.

आर्मी चीफ ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर अन्य देशों की मदद कर रहा है. हम बाकी देशों में मेडिकल टीम और दवाओं को भेज रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान आतंक निर्यात कर रहा है. जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने ये बातें नियंत्रण रेखा के पास के क्षेत्रों में अपने दो दिवसीय दौरे के बाद कही. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है और आम नागरिकों को निशाना बना रहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब दुनिया कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए एकजुट हो गई है, तो आपके पड़ोसी ने फायरिंग का सहारा लिया है. दुनिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए उसने एक आठ साल के निर्दोष कश्मीरी लड़के की हत्या की है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement