कोरोना: यूपी की सेवा करने वाली संस्थाओं के नाम प्रियंका का पत्र, कहा- मदद को हम भी तैयार

प्रियंका गांधी ने यूपी की सेवा करने वाली धार्मिक संस्थाओं के नाम एक पत्र लिखा है. पत्र में प्रियंका ने लिखा है कि आपकी मदद करने के लिए हमारे कांग्रेस सिपाही भी तैयार हैं.

Advertisement
प्रियंका गांधी वाड्रा (Photo- India Today) प्रियंका गांधी वाड्रा (Photo- India Today)

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

  • यूपी में सेवा करने वाली संस्थाओं के नाम प्रियंका गांधी की अपील
  • लिखा- जरूरत पड़ने पर कांग्रेस के सिपाही करेंगे आपकी मदद

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने धार्मिक संस्थानों, मठों, आश्रमों, इदारों के नाम एक अपील पत्र लिखा है. उन्होंने यूपी की सभी सेवा करने वाली संस्थाओं से अपील की है कि आपको जहां भी हमारे कांग्रेस के सिपाहियों की जरूरत पड़े तो वो अपाको मदद करेंगे.

Advertisement

प्रियंका गांधी ने पत्र में लिखा है, हमारा देश कोरोना महामारी के भयानक संकट से गुजर रहा है. मानव जाति पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. देश के कोने-कोने से लोग अपने घरों को भूखे-प्यासे लौट रहे हैं. लोगों की नौकरियां छूट रहीं हैं. मजदूरों के काम बंद हो गए हैं. ठेले खोमचे वालों रोजी ठप हो गई है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

हालात यह है कि कई जगह लोग दाने-पानी को तरस रहे हैं. बीमार-बुजुर्ग लोगों के पास दवा नहीं पहुंच रही है. बच्चे भूख से व्याकुल हो रहे हैं. जगह-जगह से मुझे रोज दर्दनाक तस्वीरें और खबरें मिल रही हैं.

उन्होंने पत्र में लिखा, आप और आपकी संस्थाएं सैकड़ों-हजारों वर्षों से इंसानियत की सेवा कर रही हैं और सबको नेकी का रास्ता दिखा रही है. मानव सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य और सवाब है. आपसे हम सबको प्रेरणा मिलती है.

Advertisement

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोरोना महामारी में लोगों की मदद कर रही है. महासचिव ने अपने पत्र में अपील करते हुए लिखा है कि मैंने उत्तर प्रदेश के हर जिले में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की वॉलेंटियर टीम 'कांग्रेस के सिपाही' बनवाकर उन्हें जरूरतमंदों की मदद करने को कहा है. हमारे साथी अपनी शक्ति भर इसमें मदद कर रहे हैं.

कोरोना पर भ्रम फैलाने से बचें, आजतक डॉट इन का स्पेशल WhatsApp बुलेटिन शेयर करें

महासचिव प्रियंका गांधी गुजारिश करते हुए पत्र के अंत में लिखा, यदि आपको आपके जनसेवा के कार्यों में वॉलेंटियर्स की जरूरत है, तो आप हमारी जिला टीम से संपर्क कर सकते हैं. सांझी रसोई चलाने से लेकर जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने के काम में हमारे साथी आपकी मदद करने को सहर्ष तैयार हैं.

प्रियंका ने लिखा, कोरोना आपदा में राहत व बचाव कार्यों से जुड़े अन्य कामों में भी यह आपके साथ सहयोग को तत्पर रहेंगे. मुझे उम्मीद ही नहीं, विश्वास है कि इस लड़ाई में हम सब एकजुट होकर एक दूसरे की मदद करेंगे और कोरोना महामारी से भारतवासियों की रक्षा करने का हर एक प्रयास करेंगे.

UP: हाथरस के क्वारनटीन सेंटर से फरार हुए 35 कोरोना संदिग्ध, 29 पर दर्ज हुई FIR

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement