अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने धार्मिक संस्थानों, मठों, आश्रमों, इदारों के नाम एक अपील पत्र लिखा है. उन्होंने यूपी की सभी सेवा करने वाली संस्थाओं से अपील की है कि आपको जहां भी हमारे कांग्रेस के सिपाहियों की जरूरत पड़े तो वो अपाको मदद करेंगे.
प्रियंका गांधी ने पत्र में लिखा है, हमारा देश कोरोना महामारी के भयानक संकट से गुजर रहा है. मानव जाति पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. देश के कोने-कोने से लोग अपने घरों को भूखे-प्यासे लौट रहे हैं. लोगों की नौकरियां छूट रहीं हैं. मजदूरों के काम बंद हो गए हैं. ठेले खोमचे वालों रोजी ठप हो गई है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
हालात यह है कि कई जगह लोग दाने-पानी को तरस रहे हैं. बीमार-बुजुर्ग लोगों के पास दवा नहीं पहुंच रही है. बच्चे भूख से व्याकुल हो रहे हैं. जगह-जगह से मुझे रोज दर्दनाक तस्वीरें और खबरें मिल रही हैं.
उन्होंने पत्र में लिखा, आप और आपकी संस्थाएं सैकड़ों-हजारों वर्षों से इंसानियत की सेवा कर रही हैं और सबको नेकी का रास्ता दिखा रही है. मानव सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य और सवाब है. आपसे हम सबको प्रेरणा मिलती है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोरोना महामारी में लोगों की मदद कर रही है. महासचिव ने अपने पत्र में अपील करते हुए लिखा है कि मैंने उत्तर प्रदेश के हर जिले में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की वॉलेंटियर टीम 'कांग्रेस के सिपाही' बनवाकर उन्हें जरूरतमंदों की मदद करने को कहा है. हमारे साथी अपनी शक्ति भर इसमें मदद कर रहे हैं.
कोरोना पर भ्रम फैलाने से बचें, आजतक डॉट इन का स्पेशल WhatsApp बुलेटिन शेयर करें
महासचिव प्रियंका गांधी गुजारिश करते हुए पत्र के अंत में लिखा, यदि आपको आपके जनसेवा के कार्यों में वॉलेंटियर्स की जरूरत है, तो आप हमारी जिला टीम से संपर्क कर सकते हैं. सांझी रसोई चलाने से लेकर जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने के काम में हमारे साथी आपकी मदद करने को सहर्ष तैयार हैं.
प्रियंका ने लिखा, कोरोना आपदा में राहत व बचाव कार्यों से जुड़े अन्य कामों में भी यह आपके साथ सहयोग को तत्पर रहेंगे. मुझे उम्मीद ही नहीं, विश्वास है कि इस लड़ाई में हम सब एकजुट होकर एक दूसरे की मदद करेंगे और कोरोना महामारी से भारतवासियों की रक्षा करने का हर एक प्रयास करेंगे.
UP: हाथरस के क्वारनटीन सेंटर से फरार हुए 35 कोरोना संदिग्ध, 29 पर दर्ज हुई FIR
अशोक सिंघल