नागरिकता कानून पर दिल्ली से लंदन तक विरोध, कहीं पथराव तो कहीं इंटरनेट बंद

देश भर में नागरिकता संशोधन कानून 2019 को लेकर विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है. इस कानून को लेकर देश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन भी देखा गया. रविवार के दिन भी कई राज्यों में कानून को लेकर हिंसा की गई.

Advertisement
नागरिकता कानून पर देश भर में विरोध नागरिकता कानून पर देश भर में विरोध

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:36 AM IST

  • देश भर में नागरिकता संशोधन कानून 2019 पर हिंसक विरोध प्रदर्शन
  • राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार और नॉर्थ ईस्ट में बवाल

देश भर में नागरिकता संशोधन कानून 2019 को लेकर विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है. इस कानून को लेकर देश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन भी देखा गया. रविवार के दिन भी कई राज्यों में नागरिकता कानून को लेकर हिंसा हुई. देश की राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार और नॉर्थ ईस्ट में नागरिकता कानून पर प्रदर्शनकारी सड़कों पर देखे गए.

Advertisement

दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर हिंसा भड़की. जामिया मिलिया इस्लामिया में कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन देखा गया. वहीं प्रदर्शनकारियों ने कई बसों में भी आग लगा दी. पुलिसकर्मियों ने अराजक तत्वों के जामिया मिलिया विश्वविद्यालय में घुसे होने के संदेह पर कैंपस से सभी छात्रों को बाहर निकाला. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ बर्बरता की. जामिया प्रशासन का आरोप है कि पुलिस कैंपस के अंदर घुस गई और छात्रों और वहां काम करने वाले स्टाफ को पीटा.

उत्तर प्रदेश

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बाहर नागरिकता कानून के खिलाफ छात्रों ने प्रदर्शन किया. विरोध के दौरान छात्रों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की तो वहीं पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े. इस बीच अलीगढ़ में 16 दिसंबर रात 10 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड में सैकड़ों लोग रविवार को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में सड़कों पर उतर गए. लोगों का कहना है कि ये काला कानून है, जो उन पर थोपा जा रहा है. लोगों ने इसे संविधान के खिलाफ करार दिया. साथ ही प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और इसमें ऐसा कानून लाना गलत है.

बिहार

बिहार के पटना में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का विरोध करते हुए प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया. हजारों की संख्या में पटना के करगिल चौक पर इकट्ठा प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ और आगजनी की. कवरेज के लिए आए करीब आधा दर्जन मीडियाकर्मियों की बाइक में आग लगा दी. पुलिस हेल्पलाइन पोस्ट को फूंक दिया. सैकड़ों गाड़ियों के शीशे तोड़े. बाद में भीड़ कंट्रोल करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी.

असम

नागरिकता संशोधन कानून का विरोध असम में जारी है. रविवार को फिल्मी कलाकार, मशहूर हस्तियां, स्टूडेंट्स सहित आम लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सितारों ने आम लोगों के साथ गाना गाया और बार-बार जय अहोम के नारे लगाए. इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन असम के कलाकरों की ओर से किया गया.

पश्चिम बंगाल

पूर्वोत्तर के राज्यों के साथ पश्चिम बंगाल में भी नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. बंगाल में कई जगह सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की खबरें आई.

Advertisement

लंदन

लंदन में भारतीय दूतावास के बाहर असम मूल के लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करते हुए नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह धर्म को बांटने वाला और धार्मिक भेदभाव पर आधारित है. उन्होंने कहा कि हम अपने असम के परिवारों के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं. हम चाहते हैं कि हमारी आवाज सुनी जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement