कोलेजियम के पक्ष में CJI लोढ़ा, बोले- लोगों का अब उठ रहा न्‍यायपालिका से भराेसा

सु्प्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर.एम.लोढ़ा ने न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम को भंग करने की कोशिश पर नाराजगी जताई है.

Advertisement
चीफ जस्टिस आरएम लोढ़ा चीफ जस्टिस आरएम लोढ़ा

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 11 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

सु्प्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर.एम.लोढ़ा ने न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम को भंग करने की कोशिश पर नाराजगी जताई है.

न्यायमूर्ति लोढ़ा ने कॉलेजियम का बचाव करते हुए कहा कि वह उन न्यायाधीशों में शामिल हैं, जिनकी नियुक्ति कॉलेजियम व्यवस्था के तहत हुई है. मौजूदा समय में सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के सभी न्यायाधीशों की नियुक्ति भी कॉलेजियम व्यवस्था के तहत ही हुई है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अगर कॉलेजियम व्यवस्था विफल हुई है, तो सभी न्यायाधीश और पूरी व्यवस्था विफल हुई है. न्यायमूर्ति ने कहा कि समाज परिपूर्ण नहीं होता और इसके लोग भी पूरी तरह पूर्ण नहीं होते, लेकिन इस वजह से व्यवस्था भंग नहीं की जा सकती.

उन्होंने कहा कि न्यायपालिका में लोगों के भरोसे को कमजोर मत कीजिए. चीफ जस्टिस ने कहा कि सिस्‍टम गलत है तो हम भी गलत हैं. उन्‍होंने कहा कि जनता न्‍यायपालिका में भरोसा करती है और हमें इसका सम्‍मान करना चाहिए. चीफ जस्टिस ने कहा कि जनता के भरोसे का डिगाएं न. हमें जनता के भरोसे को कायम रखना चाहिए. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में कोलेजियम सिस्‍टम रद्द करने की याचिका खारिज हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement