करियर राशिफल 07 जुलाई 2020:मीन राशि वालों के कार्यक्षेत्र में होगा बदलाव, मकर राशि के लोग रहें सतर्क

करियर राशिफल (Career Horoscope) 07 जुलाई 2020: मीन राशि के लोगों के लिए ये समय कार्यक्षेत्र में सुधार और बदलाव का है. अपने काम पर पूर्ण नियंत्रण रहेगा और कार्य को सराहा भी जाएगा. वहीं, मकर राशि के लोगों का कार्यक्षेत्र में अभी किसी प्रकार का सुधार नज़र नहीं आ रहा है. लेकिन छोटे कर्मचारी और सहयोगियों द्वारा सतर्क रहने की आवश्यकता है. श्रुति द्विवेदी से राशि के अनुसार जानिए मंगलवार का करियर राशिफल.

Advertisement
Career Horoscope 07 July 2020: आज का करियर राशिफल Career Horoscope 07 July 2020: आज का करियर राशिफल

श्रुति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

1- मेष राशि

कार्यक्षेत्र पर आपकी नेतृत्व शक्ति को सराहा जाएगा. आपके कार्य करने के तरीके को प्रशंसनीय तौर पर देखा जाएगा. जिससे मन में खुशी रहेगी.

2- वृष राशि

कर्म के स्थान पर सुधार की उम्मीद है. चीज़ों में बदलाव आएगा. साथ ही सोच-समझकर लिए गए निर्णय द्वारा सफलता हासिल होगी.

3- मिथुन राशि

आपकी क्रोध की स्थिति पहले से बढ़ेगी जो आपके लिए घातक हो सकती है. आपके निर्णय गड़बड़ा सकते हैं. मानसिक संतुलन बनाए रखने का प्रयास करें.

Advertisement

4- कर्क राशि

कार्यक्षेत्र में छोटी बातों को लेकर तनाव ना लें. अभी आपके लिए शांत बैठने का सही समय है. क्रोध और जल्दबाजी में आपके निर्णय गड़बड़ा सकते हैं.

टैरो राशिफल 07 जुलाई 2020:कर्क राशि के लोगों को होगी टेंशन, इन 4 राशि वालों को परेशानी से मिलेगी निजात

5- सिंह राशि

कार्यक्षेत्र पर छल या कपट हो सकता है. किसी भी व्यक्ति पर बहुत ज़्यादा विश्वास न करें. थोड़ा से प्रयास करेंगे को आपको कार्यों में सफलता मिलेगी.

6- कन्या राशि

इस समय आप में नेतृत्व शक्ति तो बहुत ज़्यादा होगी लेकिन कहीं न कहीं मन में तनाव की स्थिति बनी रहेगी. आपके काम को सराहा जाएगा.

7- तुला राशि

आप बहुत समझदार तरीके से अपनी परिस्थितियों को अपने मन के अनुकूल कर पाएंगे. सहयोगियों द्वारा आपको लाभ प्राप्त होगा.

Advertisement

Aaj Ka Panchang: पंचांग 7 जुलाई 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल

8- वृश्चिक राशि

आज के दिन आपको कार्यक्षेत्र में लाभ मिलेगा. मान-सम्मान की प्राप्त होगी. भविष्य से जुड़ी योजनाएं बनाने में सफल होंगे.

9- धनु राशि

कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार की गलतफहमी आ सकती है. सहयोगियों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं. अपने क्रोध पर काबू करना जरूरी है.

10- मकर राशि

कार्यक्षेत्र में अभी किसी प्रकार का सुधार नज़र नहीं आ रहा है. लेकिन छोटे कर्मचारी और सहयोगियों द्वारा सतर्क रहने की आवश्यकता है.

लव राशिफल 07 जुलाई 2020: प्यार-संबंधों के मामले में किसके लिए शुभ रहेगा मंगलवार, जानें राशि का हाल

11- कुम्भ राशि

कार्यक्षेत्र के दृष्टिकोण से समय आपके लिए मध्यम है. आपको निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा. घर के कामों में परिजनों का सहयोग मिलेगा.

12- मीन राशि

ये समय कार्यक्षेत्र में सुधार और बदलाव का है. अपने काम पर आपका पूर्ण नियंत्रण रहेगा. आपके कार्य को सराहा भी जाएगा.

आर्थिक राशिफल 07 जुलाई 2020: आज किसे मिलेगा धन लाभ और किसके बढ़ेंगे खर्च, जानें सभी राशियों का हाल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement