इस एप से लैंडलाइन-मोबाइल पर मुफ्त कॉल की सुविधा मिलेगी

अब एक ऐसा नया एप आ गया है जो आपको 85 देशों में मुफ्त कॉल की सुविधा देगा. इसके लिए जरूरी नहीं है कि दूसरी ओर फोन उठाने वाले के पास ऐसा एप है या नहीं. इस एप्प का नाम है कॉल+ और यह अमेरिका में लॉन्च हो चुका है.

Advertisement
अमेरिका में लॉन्च हो चुका है कॉल+ अमेरिका में लॉन्च हो चुका है कॉल+

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

अब एक ऐसा नया एप आ गया है जो आपको 85 देशों में मुफ्त कॉल की सुविधा देगा. इसके लिए जरूरी नहीं है कि दूसरी ओर फोन उठाने वाले के पास ऐसा एप है या नहीं. इस एप्प का नाम है कॉल+ और यह अमेरिका में लॉन्च हो चुका है.

सीएनईटी के मुताबिक यह एप लैंडलाइन और मोबाइल दोनों तरह के फोन पर मुफ्त कॉल करने की सुविधा दिलाता है. यह एंड्रॉयड और iOS के लिए उपलब्ध है. इससे फोन करने वालों के नंबर भी दूसरी ओर दिखाई देंगे और वो जान सकेंगे किसने फोन किया है.

Advertisement

अमेरिका में यह सेवा पूरी तरह से फ्री है और वहां से चीन और ब्राजील में भी कॉल की जा सकती है. लेकिन दूसरे देश के यूजर को थोड़ा बहुत शुल्क देना होगा. इसके लिए आप एक दिन की सेवा 99 सेंट में ले सकते हैं और असीमित बातचीत कहीं भी कर सकते हैं. दो दिनों की फीस है महज 1.99 डॉलर और महीने भर की 19.99 डॉलर.

इससे आप कंपनी के पार्टनरों के साथ लंबे समय तक भी बातचीत कर सकते हैं. इसमें कुछ फ्री ट्रायल भी मिल सकते हैं. अभी तक ऐसे एप आ रहे थे जिन्हें दोनों पक्षों को लगाना पड़ता था ताकि मुफ्त कॉल हो सके लेकिन यह पहला ऐसा एप है कि जिसमें एक तरफ से भी कॉल किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement