नशा चढ़ते ही चालू हो जाता है मोबाइल एप्लीकेशन

अगर आप अपनी शराब पीने की आदतों के बारे में परिवार या दोस्तों से नहीं बताना चाहते तो लिवर नाम की एप्लीकेशन आपकी मदद कर सकती है. यह एप्लीकेशन स्मार्टफोन और सोशल मीडिया से सारे सबूत छिपा देती है. शराब का नशा चढ़ने के साथ ही लिवर एप्लीकेशन चालू हो जाती है.

Advertisement
Symbolic photo Symbolic photo

aajtak.in

  • न्‍यूयॉर्क,
  • 11 मार्च 2014,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

अगर आप अपनी शराब पीने की आदतों के बारे में परिवार या दोस्तों से नहीं बताना चाहते तो लिवर नाम की एप्लीकेशन आपकी मदद कर सकती है. यह एप्लीकेशन स्मार्टफोन और सोशल मीडिया से सारे सबूत छिपा देती है. शराब का नशा चढ़ने के साथ ही लिवर एप्लीकेशन चालू हो जाती है.

एप्लीकेशन निर्माताओं में से एक एवेरी प्लाट्ज ने बताया कि 'ब्लैकआउट' बटन व्यक्ति को लिवर का प्रयोग करने को प्रोत्साहित करती है. 'मॉर्निग आफ्टर रिपोर्ट' से दूसरे लिवर प्रयोगकर्ताओं को पिछली रात की कोई भी हरकत भेजी जा सकती है. इससे तस्वीरें सिर्फ एप्लीकेशन पर अपलोड होती हैं और सिर्फ वही लोग देख सकते हैं जो नशे में हैं.

Advertisement

ऐसे करता है काम
यह आईओएस या एंड्रॉयड उपकरण के चार्जिग पोर्ट में लगे ब्रीथालाइजर के साथ काम करता है. एप्लीकेशन को चालू करने के लिए उपयोगकर्ता ब्रीथालाइजर पर फूंकते हैं ताकि रक्त में शराब की मात्रा(बीएसी) मापी जा सके.

एप्लीकेशन के सह निर्माता काइल एडिसन ने बताया कि अगर उनका बीएसी परिचालन की वैध सीमा से बाहर है तो एप्लीकेशन और सोशल नेटवर्क चालू हो जाता है. उच्च बीएसी से अन्य फीचर चालू हो जाते हैं. इन फीचरों में 'ड्रंक डायल' नामक एक विकल्प है जो अन्य लिवर प्रयोगकर्ताओं को तेजी से कॉल करता है.

'हॉट स्पॉट' फीचर एक नक्शा है, जो निकट के बार और क्लब दिखाता है. 'ब्लैकआउट बटन' दबाते ही तस्वीरों और कॉल हिस्ट्री सहित सभी सबूत उपकरण से गायब हो जाते हैं. निर्माताओं ने लिवर की वेबसाइट पर लिखा है कि यह एप्लीकेशन शराब पीने की वैध उम्र के जिम्मेदार वयस्कों के लिए है.

Advertisement

यह पूरी तरह से मनोरंजन प्रयोजनों के लिए है. इसमें आगे लिखा गया है कि शराब पीकर गाड़ी न चलाएं. जरूरत से ज्यादा शराब न पीएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement