साल 2014 में मंत्रिमंडल के प्रमुख फैसले

सालभर में मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए प्रमुख फैसले और खासकर 26 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद लिए गए प्रमुख मंत्रिमंडलीय फैसले इस प्रकार हैं : - 28 फरवरी: सातवां वेतन आयोग मंजूर.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

सालभर में मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए प्रमुख फैसले और खासकर 26 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद लिए गए प्रमुख मंत्रिमंडलीय फैसले इस प्रकार हैं :

- 28 फरवरी: सातवां वेतन आयोग मंजूर.
- 27 मई: विदेशों में छुपा कर रखे गए काले धन की जांच पर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को लागू करने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन.
- 18 जून: 62 मंत्री समूह रद्द किया गया और कहा गया कि आखिरी जिम्मेदारी मंत्रिमंडल की होनी चाहिए.
- 20 जून: रेल किराया 14.2 फीसदी बढ़ा. यह प्रस्ताव पूर्ववर्ती प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मंत्रिमंडल द्वारा पेश किया गया था, लेकिन भारी विरोध के बाद इसे पांच दिन बाद ही वापस ले लिया गया था.
- 24 जुलाई: बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) सीमा को 26 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी करने के प्रस्ताव को मंजूरी. इसके बाद दिसंबर में संबंधित कानून में संशोधन के लिए अध्यादेश लाया गया.
- छह अगस्त: बाल न्याय अधिनियम में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी. इसमें 16 वर्ष से अधिक उम्र के नाबालिगों पर बलात्कार जैसे घिनौने अपराध के लिए मुकदमा चलाने के बारे में फैसला करने का अधिकार संबद्ध प्राधिकरण को देने का प्रावधान.
- छह अगस्त: रेल अवसंरचना में 100 फीसदी विदेशी हिस्सेदारी और रक्षा उत्पादन में एफडीआई सीमा 26 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी करने को मंजूरी.
- 20 अगस्त: देश को एक इलेक्ट्रॉनिक शक्ति से युक्त समाज और ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था बनाने के लिए डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को मंजूरी.
- 22 अगस्त: न्यायपालिका में उच्च पदों पर नियुक्ति के लिए कॉलेजियम या आंतरिक प्रणाली रद्द. आयोग द्वारा नियुक्ति को प्रभावी बनाया गया, जिसमें देश के प्रधान न्यायाधीश के साथ अन्यों के अलावा प्रधानमंत्री को भी शामिल किया गया है.
- 29 अगस्त: प्रधानमंत्री जन धन योजना शुरू. 1.5 करोड़ बैंक खाते खुले. हर खाते धारक को एक लाख रुपये का बीमा सुरक्षा का प्रावधान.
- 24 सितंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को पांच साल के लिए मंजूरी. यह पुराने निर्मल भारत कार्यक्रम को बदल कर शुरू किया गया.
- 20 अक्टूबर: सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के तहत रद्द किए गए 214 कोयला ब्लॉकों की नीलामी का विकल्प खोलने के लिए अध्यादेश लाए जाने को मंजूरी. इसके बाद दिसंबर में ई-नीलामी के नियम लाए गए. राज्यसभा में चर्चा नहीं हो पाने के कारण दिसंबर में फिर से अध्यादेश लाया गया.
- 3 दिसंबर: मजबूत हाइजेकिंग-निरोधक विधेयक मंजूर. इसमें उड्डयन क्षेत्र में ऐसे अपराध के मामले में मृत्युदंड जैसी सख्त सजा का प्रावधान. - 18 दिसंबर: अखिर भारतीय वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक को मंजूरी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement