राजस्थान के राजनीतिक दंगल में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार एक्टिव हैं. मंगलवार को उन्होंने ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी के बहाने बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती पर निशाना साधा था. प्रियंका ने बसपा को बीजेपी का प्रवक्ता बताया था, अब बीजेपी की ओर से प्रियंका गांधी को जवाब दिया गया है. राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि आप पहले अपने नाना और दादी का इतिहास पढ़ लें.
सतीश पूनिया की ओर से ट्वीट में लिखा गया कि भाई राहुल गांधी की तरह आपकी तन्द्रा भी देर से टूटी. जब इन्हीं प्रवक्ताओं के हाथी की सवारी करके जुगाड़ की सरकार बना रहे थे, तब तो आपने Tweet नहीं किया. आज आपको ये बीजेपी के प्रवक्ता लगने लगे, लोकतंत्र और संविधान की हत्या के आरोप से पहले नाना और दादी का इतिहास भी पढ़ लेते मैडम.
बीजेपी नेता ने लिखा कि वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता, हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम. लोकतंत्र और संविधान की हत्या का कलंक आपातकाल के जमाने से आपके उपर ही है, अनुच्छेद 356 का सर्वाधिक दुरुपयोग आपके खाते में ही है. सतीश पूनिया ने लिखा कि अपना घर संभालो प्रियंका जी, अपना झगड़ा हमारे माथे मत मढ़िए.
ये भी पढ़ें: राजस्थान के दंगल में फिर ट्विस्ट, BSP विधायकों के विलय पर एक और अर्जी दाखिल
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया और बसपा पर निशाना साधा. प्रियंका ने लिखा कि बीजेपी के अनौपचारिक प्रवक्ता अब व्हिप जारी कर रहे हैं. व्हिप जारी कर लोकतंत्र के हत्यारों को क्लीन चिट दी जा रही है.
बता दें कि प्रियंका गांधी का ये ट्वीट तब आया था जब मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कांग्रेस पर उनके विधायक तोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार गिरती है तो अशोक गहलोत ही जिम्मेदार होंगे. दरअसल, बसपा के 6 विधायक पाला बदलकर कांग्रेस में आ गए थे, इसी के बाद से ही विवाद जारी है. ये मामला एक बार फिर हाईकोर्ट भी पहुंचा है.
aajtak.in