अरे, बिल क्लिंटन का ध्यान किधर है

एअमेरिका के भूतपूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन अपनी दिल फेंक और आशि‍‍क मिजाज इमेज के साथ कई बार सुखि‍यों में रहे हैं. अभी हाल ही में उनकी एक फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है.

Advertisement
बिल क्लिंटन बिल क्लिंटन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन अपनी दिल फेंक और आशि‍‍क मिजाज इमेज के साथ कई बार सुखि‍यों में रहे हैं. अभी हाल ही में उनकी एक फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है. बिल क्लिंटन के साथ एक सुंदर बाला ने जब सेल्फी क्‍िलक की, तो बिल क्लिंटन साहब कैमरे के बजाय उस लड़की की डीप नेक शर्ट को निहारते नजर आए.

Advertisement

बिल क्लिंटन को शायद एहसास ही नहीं होगा कि इतनी जल्दी उस लड़की को निहारती उनकी नजरें कैमरे में कैद हो जाएगी. क्लिंटन के साथ उस लड़की की फोटो सबसे पहले 'Reddit' पर सामने आई. इस अंजान लड़की ने काले रंग का डीप नेक वी नेक टॉप पहना हुआ था. और जैसे ही बिल क्लिंटन के साथ उसकी फोटो क्लिक हुई, बिल क्लिंटन कैमरे की बजाय उस लड़की की ब्रेस्ट को निहारते पकड़े गए.

ये फोटो 'Reddit' की फनी न्यूज की लिस्ट में सुख्िायों में है. जब ये फोटो सबसे पहले पब्लिश हुई तो इसका कैप्शन था, 'प्रेसिडेंट क्लिंटन को पता ही नहीं चला कि मेरी फ्रेंड उनके साथ एक सेल्फी ले रही थी.' क्लिंटन मोनिका लेविंस्की के साथ भी विवादों में िघरे रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement