Bigg Boss: फराह खान लेंगी संभावना सेठ की क्लास

चैलेंजर संभावना सेठ और चैंपियन डिंपी गांगुली के बीच तल्खी को पहले दिन से ही महसूस किया जा सकता है. आज इसी बात पर फराह खान संभावना की क्लास लेंगी.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

चैलेंजर संभावना सेठ और चैंपियन डिंपी गांगुली के बीच तल्खी को पहले दिन से ही महसूस किया जा सकता है. कभी डिंपी ने संभावना की ओर 'फ्लाइंग किस' उछाली तो कभी संभावना ने जवाब में जूता ही दे मारा. यानी दोनों की दुश्मनी अब शो में सिर चढ़कर बोल रही है.

बिग बॉस हल्ला बोल की होस्ट फराह आज संभावना से डिंपी के साथ उनकी दुश्मनी के बारे में ही सवाल करेंगी. संभावना जवाब देंगी कि डिंपी पहले दिन से ही उनके राह में अड़चनें पैदा करने की कोशिश कर रही हैं और पी3जी के बीच दुश्मनी की प्रमुख वजह भी यही रही है.

Advertisement

इस पर फराह खान जवाब देंगी कि संभावना को शो में इसलिए नहीं लाया गया है ताकि वे डिंपी में सुधार ला सकें. अगर डिंपी का प्लान लोगों में फूट डालकर जीतने का है तो संभावना को भी डिंपी की शिकायत लगाने की बजाए अपनी रणनीति पर काम करना चाहिए.

आग में घी डालने का काम राहुल महाजन करेंगे और कहेंगे वे नहीं जानते आखिर क्यों संभावना डिंपी को टारगेट कर रही हैं. वे कहेंगे कि संभावना ने ही डिंपी के साथ उनका गठबंधन कराया था और इसके लिए उन्हें पैसे भी मिले थे, फिर वे ऐसा क्यों कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement