B ग्रेड फि‍ल्‍म का चेहरा रह चुकी हैं 'बि‍ग बॉस हल्‍ला बोल' की कंटेस्‍टेंट म‍हक चहल

'बिग बॉस हल्‍ला' बोल की कंटेस्‍टेंट रह चुकीं महक चहल के बारे एक नया खुलासा सामने आया है. हाल ही में 'बिग बॉस' से बाहर हुईं मह‍क चहल डायरेक्‍टर एस सबीर की B ग्रेड फिल्‍म 'करार' में लीड रोल अदा कर चुकीं हैं.

Advertisement
Mehak Chahl Mehak Chahl

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 23 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

'बिग बॉस हल्‍ला' बोल की कंटेस्‍टेंट रह चुकीं महक चहल के बारे एक नया खुलासा सामने आया है. हाल ही में 'बिग बॉस' से बाहर हुईं मह‍क चहल डायरेक्‍टर एस सबीर की B ग्रेड फिल्‍म 'करार' में लीड रोल अदा कर चुकीं हैं.

महक 'वॉन्‍टेड', 'यमला पगला दीवाना', 'नई पड़ोसन' जैसी कई बॉलीवुड फिल्‍मों में में नजर आईं थी. हिन्‍दी, तेलुगु, बंगाली और पंजाबी फिल्‍में करने के बाद महक B ग्रेड फिल्‍मों में भी हाथ आजमा चुकीं हैं. 'करार' नाम की इस B ग्रेड फिल्‍म में महक अपने को-स्‍टार के साथ कई बोल्‍ड और बेड सीन करती नजर आ रही हैं.

Advertisement

देखें महक चहल स्‍टारर B ग्रेड फिल्‍म 'करार' का टीजर:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement