रामायण और महाभारत सीरियल्स के जितना हिट टीवी का कोई दूसरा सीरियल कभी नहीं हुआ है. ये दोनों ही शो जनता को खूब भा रहे हैं. जहां रामायण टीआरपी के रिकॉर्ड तोड़ रही है तो वहीं महाभारत भी पीछे नहीं है. रामायण की तरह इस शो की भी दर्शकों के बीच खूब डिमांड है. ऐसे में बी आर चोपड़ा की महाभारत को अब कलर्स टीवी पर दिखाया जाएगा. इसे 4 मई से शुरू होना है और शाम का समय इस सीरियल को दिया गया है.
जनता को गुजरे जमाने के शो के जरिए पुराने दिनों की यादें ताजा करने का मौका मिल रहा है और इसलिए सभी इससे खुश हैं. इसके साथ ही महाभारत से सदियों से हम सभी सीख लेते आ रहे हैं और अब इतने सालों बाद इस सीरियल के जरिए आज की नौजवान पीढ़ी को भी बहुत कुछ सीखने का मौका मिल रहा है. ऐसे में हर कोई लॉकडाउन के बीच ये पुराने धारावाहिक देख खुश है.
रामायण के खत्म होने से भावुक हुए दर्शक, नम आंखों से कहा अलविदा
फैन्स ने शेयर की अरुण गोविल की अनदेखी फोटोज, एक्टर ने सुनाए किस्से
बता दें कि नितीश भरद्वाज, मुकेश खन्ना, रूपा गांगुली, गजेन्द्र चौहान और पुनीत इस्सार स्टारर सीरियल महाभारत को बीआर और रवि चोपड़ा ने बनाया था. ये सीरियल पहली बार 1988 में टेलीकास्ट हुआ था. अपनी बढ़िया स्टोरीलाइन, कमाल की परफॉरमेंस और भव्यता के लिए ये सीरियल बेहद फेमस हुआ था. वहीं लोगों ने इसके एक्टर्स को भगवान का दर्जा भी दिया था.
aajtak.in