एशियाड: हिमा और निर्मला 400 मीटर के फाइनल में, पदक की उम्मीदें बढ़ीं

भारत की हिमा दास, निर्मला समेत कई एथलीटों से जबरदस्त प्रदर्शन किया. हिमा और निर्मला ने 400 मीटर के फाइनल में जगह बनाई. इसके अलावा पुरुषों में अनस और राजीव ने भी फाइनल में जगह पक्की की.

Advertisement
हिमा दास हिमा दास

अमित रायकवार

  • जकार्ता,
  • 25 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

भारत की हिमा दास और निर्मला ने महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है. जीबीके मेन स्टेडियम में आयोजित क्वालिफिकेशन रेस में 2018 की वर्ल्ड जूनियर चैंपियन हिमा ने 51.00 सेकेंड का समय निकाला. उन्होंने 18 धाविकाओं के बीच पहला स्थान हासिल किया. जबकि निर्मला ने 54.09 सेकेंड के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया.

100 मीटर : सेमीफाइनल में पहुंचीं दुती चंद

Advertisement

भारत की महिला धावक दुती चंद ने 100 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. दुती ने हीट-2 में लेन नंबर-4 से शानदार शुरुआत की और 11.38 सेकेंड का समय निकालते हुए पहला स्थान हासिल किया.

अनस और राजीव फाइनल में

मोहम्मद अनस और राजीव अरोकिया ने भी पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है. हीट-2 में पहले स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. उन्होंने 45.30 सेकेंड में दूरी तय करते हुए हीट में पहले स्थान पर कब्जा जमाया. अनस के अलावा भारत के एक और धावक राजीव ने भी 400 मीटर स्पर्धा के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है. राजीव ने हीट-1 में 46.08 सेकेंड का समय निकालते हुए छठा स्थान हासिल करने के साथ ही फाइनल में प्रवेश किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement