9 लोगों की लिस्ट लेकर EC पहुंचे AK, कहा 10 लाख लोगों के नाम कटे

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि दिल्ली में हार के डर से बीजेपी वोटर्स के नाम हटवा रही है. इस बाबत मुख्यमंत्री केजरीवाल ने चुनाव आयोग से शिकायत की और पूरी जांच कराने की गुहार लगाई.

Advertisement
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो-रॉयटर्स) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो-रॉयटर्स)

रविकांत सिंह / आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

दिल्ली में वोटर लिस्ट से लाखों मतदाताओं के नाम 'गायब' होने का आरोप तूल पकड़ता जा रहा है. चुनाव आयोग में इसकी शिकायत लेकर पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आयोग ने 10 लाख वोटर्स के नाम काटे जाने की बात उन्हें बताई है. सीएम केजरीवाल की मानें तो आयोग ने उन्हें यह भी बताया है कि दिल्ली की वोटर लिस्ट में 13 लाख नए नाम जोड़े गए हैं. केजरीवाल चुनाव आयोग में 'गायब' वोटर्स की एक लिस्ट लेकर भी पहुंचे जिसमें 9 लोगों के नाम हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री केजरीवाल का आरोप है कि दिल्ली में हार के डर से बीजेपी ने अधिकारियों से मिलकर वोटर लिस्ट से लाखों लोगों के नाम कटवा दिए हैं. केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी दिल्ली में हार रही है, इसलिए 10 लाख वोट कटवा दिए. इनमें अधिकांश आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के वोट हैं. कांग्रेस नींद से जाग गई हो तो अपने वोट संभाल ले.' केंद्रीय चुनाव आयुक्त से मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'पिछले विधानसभा चुनाव के बाद दिल्ली में वोटर लिस्ट में बड़े स्तर पर छेड़छाड़ की गई है. करीब 10 लाख लोगों के नाम काट दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री केजरीवाल का दावा है कि लिस्ट से काटे गए ज्यादातर नाम उन लोगों के हैं, जो आम आदमी पार्टी के वोटर हैं. उनके मुताबिक काटे गए वोटों में आम आदमी पार्टी के विधायक के परिवारवालों के नाम भी शामिल हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलने गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और श्रम मंत्री गोपाल राय ने चुनाव आयोग को 9 लोगों के नाम की एक लिस्ट दी, जिनके नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि उनकी जांच के दौरान पता चला कि बीएलओ ने घर बैठकर ही उनके नाम सूची से काट दिए. बीएलओ ने अपनी गलती स्वीकार की और दोबारा से इन लोगों के नाम मतदाता सूची में चढ़ाने की बात कही. आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि जिन लोगों के नाम मतदाता सूची से काटे गए हैं उन सभी नामों की लिस्ट वेबसाइट पर डाली जाए, ताकि जिनके नाम गलती से काट दिए गए हैं, उन्हें दोबारा लिस्ट में चढ़ाई जा सके. केजरीवाल ने जानकारी दी कि चुनाव आयोग ने उनके प्रस्ताव को मान लिया है और जांच के लिए तैयार हो गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोग ने उन्हें आश्वासन दिया है कि सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में और वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए लाल कुआं और तुगलकाबाद इलाके की वोटर लिस्ट की जांच की जाएगी और दोषी पाए गए अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से 31 अक्टूबर 2018 तक मतदाताओं की सूची वेबसाइट पर दोबारा अपलोड करने की गुहार लगाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement