सेना​ की ताकत बढ़ाने के लिए हो तकनीक का इस्तेमाल: राजनाथ सिंह

यह पहली बार है ​जब रक्षा मंत्री ने काफी संख्या में एकत्र हुए सुरक्षा अधिकारियों के एकसाथ संबोधित किया और उनसे बातचीत की. इस बातचीत सत्र में रक्षा मंत्रालय से जुड़े विभिन्न विभागों के करीब 150 अधिकारी थे और सभी डायरेक्टर स्तर या उससे ऊपर के थे.

Advertisement
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (PTI फोटो) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (PTI फोटो)

अभि‍षेक भल्ला

  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

  • सैनिकों को आर्टिफिशियल इं​टेलीजेंस, रोबोटिक्स से लैश किए जाने की जरूरत
  • राजनाथ सिंह बोले- अधिकारी जो भी निर्णय लेंगे, सरकार उनके साथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी सुरक्षा बलों की ताकत बढ़ाने के लिए तकनीक का इस्तेमाल बढ़ाने पर जोर दिया है. गुरुवार को रक्षा मंत्री ने रक्षा विभाग के अधिकारियों से बात करते हुए इस बात पर जोर दिया कि सेना की ताकत और क्षमता बढ़ाने के लिए तकनीक सैनिकों को नई तकनीक मुहैया कराई जाए.

Advertisement

इंडिया टुडे के सूत्रों का कहना है कि रक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया है कि भविष्य की चुनौतियों और सैनिकों को और अधिक सक्षम बनाने के लिए उन्हें आर्टिफिशियल इं​टेलीजेंस, रोबोटिक्स और साइबर सिस्टम से लैस किए जाने की जरूरत है.

सुरक्षा अधिकारियों को किया संबोधित

यह पहली बार है ​जब रक्षा मंत्री ने काफी संख्या में जमा हुए सुरक्षा अधिकारियों के एक साथ संबोधित किया और उनसे बातचीत की. इस बातचीत सत्र में रक्षा मंत्रालय से जुड़े विभिन्न विभागों के करीब 150 अधिकारी थे और सभी डायरेक्टर स्तर या उससे ऊपर के थे. यह मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली. राजनाथ सिंह सबसे बड़ा संदेश यह था कि निर्णय लेते समय अधिकारी डरें नहीं. एक अधिकारी ने बताया, 'वे यह संदेश देना चाहते थे कि अधिकारी जो भी निर्णय लेंगे, सरकार उनके साथ खड़ी होगी.'

Advertisement

सामूहिक प्रयास जरुरी

एक अधिकारी ने कहा कि रक्षा मंत्री का संदेश था कि अगर आप अपना काम करते हुए गलती करते हैं तो यह कोई बात नहीं, जानबूझ कर गलती करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.' इस सत्र की शुरुआत में ही रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने यह मीटिंग इसलिए बुलाने को कहा क्योंकि वे समझते हैं कि वे भी इस परिवार का हिस्सा हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'आप मंत्रालय के हाथ पैर नहीं, इसका हृदय और इसकी आत्मा हैं. सामूहिक प्रयास करके हम हर तय लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं.' इसके अलावा रक्षा मंत्री ने अधिकारियों से अलग से अनौपचारिक बातचीत भी की और हल्की-फुल्की बातें भी हुईं. उन्होंने हाल में की गई तेजस विमान की उड़ान का अपना अनुभव भी साझा किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement