टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी की शादी को 7 साल, शेयर की वेडिंग फोटो

अर्जुन और नेहा रिलेशनशिप गोल्स देते हैं. अर्जुन और नेहा की केमिस्ट्री जबरदस्त है. दोनों 20 मई 2013 को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों साथ में काफी अच्छे लगते हैं. वीडियो शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा- 7 साल नेहा.

Advertisement
पत्नी संग अर्जुन बिजलानी पत्नी संग अर्जुन बिजलानी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

एक्टर-होस्ट अर्जुन बिजलानी की शादी को 7 साल पूरे हो गए हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अर्जुन ने पत्नी नेहा संग खूबसूरत थ्रोबैक फोटो शेयर की हैं. अर्जुन ने अपनी शादी की फोटो भी पोस्ट की है.

अर्जुन बिजलानी की शादी को हुए 7 साल

Advertisement

अर्जुन और नेहा की केमिस्ट्री जबरदस्त है. दोनों रिलेशनशिप गोल्स देते हैं. दोनों 20 मई 2013 को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों साथ में काफी अच्छे लगते हैं. वीडियो शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा- 7 साल नेहा. मालूम हो कि दोनों की शादी खूब चर्चा में रही थी. उनकी शादी के वीडियोज और फोटोज काफी चर्चा में रहे थे.

हिमांशी खुराना का क्वारनटीन फैशन शो 2020, घर के हॉल में की कैट वॉक

पाताल लोक: हाथीराम का बेटा जिसने बोलती आंखों से किया इंप्रेस, जानें कौन है ये एक्टर?

वर्क फ्रंट पर, कलर्स टीवी पर बहुत जल्द डांस दीवाने का तीसरा सीजन आने वाला है. डांस दीवाने के तीनों जज, माधुरी दीक्षित, शशांक खेतान और तुषार कालिया भी इसके लिए तैयार हैं. डांस दीवाने सीजन 3 को भी अर्जुन बिजलानी होस्ट करेंगे. अर्जुन बिजलानी की होस्टिंग को काफी पसंद किया जाता है. वो और भी कई शो होस्ट कर चुके हैं.

Advertisement

बता दें कि बीते दिनों खबरें थी कि अर्जुन बिजलानी को सिडनाज रिप्लेस करेंगे. लेकिन अर्जुन बिजलानी ने इन खबरों पर रिएक्ट करते हुए कहा था- मुझे इस बारे में कुछ भी पता नहीं है. इस समय मैं इस बारे में सोच भी नहीं रहा हूं. ये खबरें गलत हैं. मैं ही डांस दीवाने 3 को होस्ट कर रहा हूं.

इसके अलावा अर्जुन बिजलानी को शो मिले जब हम तुम से फेम मिला था. इस सीरियल में वो कॉलेज बॉय के रोल में थे, जो कि बहुत पढ़ाकू होता है. इसके अलावा वो शो नागिन, इश्क में मरजावां, परदेस में है मेरा दिल, मेरी आशिकी तुमसे ही, जो बीवी से करे प्यार और किचन चैम्पियन जैसे शोज में नजर आ चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement