अवॉर्ड्स शो का अक्षय ने उड़ाया मजाक, कपिल के शो पर कह दी ये बात

कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार से पूछा कि अवॉर्ड्स शो में आप एन्वेलप को खोलते तक नहीं हैं और विजेता का नाम घोषित कर देते हैं. वे अपने आप से ही विनर का नाम बता देते हैं और हर बार वही एक्टर या एक्ट्रेस अवॉर्ड जीता है. क्या आप अंतर्यामी हैं?

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में अक्षय कुमार, कटरीना कैफ और रोहित शेट्टी जैसे सितारे नजर आएंगे. ये सभी स्टार्स अपनी फिल्म सूर्यवंशी को प्रमोट करने पहुंचेंगे. अक्षय इससे पहले भी अपनी कई फिल्मों का प्रमोशन इस शो पर कर चुके हैं और वे अक्सर कपिल शर्मा के साथ मस्ती-मजाक करते हुए नजर आते हैं. ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला जब अक्षय ने अवॉर्ड्स शो को लेकर तंज कसा.

Advertisement

कपिल ने अक्षय से पूछा अवॉर्ड्स शो से जुड़ा सवाल

कपिल शर्मा ने शो पर अक्षय से बात करते हुए कहा, मैंने कुछ नोटिस किया है. पता नहीं आप लोगों ने शायद नोटिस किया हो या नहीं. लेकिन अक्षय पाजी जब भी अवॉर्ड्स शो में विनर के नाम की घोषणा करते हैं तो वे एन्वेलप को खोलते तक नहीं हैं और विजेता का नाम घोषित कर देते हैं. वे अपने आप से ही विनर का नाम बता देते हैं और हर बार वही एक्टर या एक्ट्रेस अवॉर्ड जीता है. क्या आप अंतर्यामी हैं?

इस पर बात करते हुए अक्षय ने कहा, नहीं, दरअसल ऑडियन्स को पता होता है कि कौन सा एक्टर अवॉर्ड शो अटेंड कर रहा है. अक्षय की ये बात सुनकर ऑडियन्स और कपिल हंसने लगते हैं. दरअसल अवॉर्ड्स शो में ये कई बार सामने आया है कि कुछ एक्टर्स सिर्फ इसलिए इन अवॉर्ड्स को अटेंड करते हैं जब उन्हें पता चलता है कि वे अवॉर्ड्स जीतने जा रहे हैं अन्यथा कई एक्टर्स ऐसे शोज का हिस्सा बनने से गुरेज करते हैं. अक्षय ने अपने इस बयान के साथ ही अवॉर्ड्स शो पर तंज कसा है.

Advertisement

फिल्म सूर्यवंशी की बात करें तो ये फिल्म 24 मार्च को रिलीज होने जा रही है. हालांकि दिल्ली सरकार ने हाल ही में 31 मार्च तक सभी सिनेमाघरों को बंद करने का ऐलान किया है. ऐसे में ये देखना होगा कि रोहित शेट्टी इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर क्या फैसला लेते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement