पद्मावत के बाद अक्षय की पृथ्वीराज पर करणी सेना को ऐतराज, दी फिल्म बंद कराने की धमकी

अक्षय कुमार की अगली फिल्म विवादों में घिरती नजर आ रही है. करणी सेना ने फिल्म की शूटिंग रोकने की धमकी दे डाली है.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 17 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपने बर्थडे पर अगले प्रोजेक्ट की घोषणा की थी. इस प्रोजेक्ट में अक्षय कुमार के साथ मानुषी छिल्लर भी नजर आने वाली है. फिल्म का नाम पृथ्वीराज है, इसकी कहानी पृथ्वीराज चव्हाण पर आधारित है. अक्षय के फैन्स भी उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन फिल्म अब विवादों में फंसती नजर आ रही है.

Advertisement

करणी सेना ने फिल्म निर्माताओं को प्रोजेक्ट को लेकर धमकी दे डाली है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना शनिवार को फिल्म के सेट पर पहुंच गए थे. इसके अलावा करणी सेना ने फिल्म के डायरेक्टर चंद्र प्रकाश को शूटिंग रोकने के लिए कहा है. करणी सेना ने फिल्म के डायरेक्टर को तथ्यों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करने के लिए कहा था. चंद्र प्रकाश ने भी कहा था कि इतिहास के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पद्मावत की भी शूटिंग रुकवा चुकी है करणी सेना

महिपाल सिंह मकराना ने पीटीआई से कहा, 'हमारी फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर डायरेक्टर के साथ बात हुई थी. हमने उन्हें साफ कह दिया ऐतिहासिक तथ्यों के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी. फिल्म में पृथ्वीराज चव्हाण को एक प्रेमी के रूप में नहीं दिखाया जाना चाहिए. डायरेक्ट ने हमें भरोसा दिलाया है कि ऐसा कुछ नहीं होगा, लेकिन हमें ये लिखित में चाहिए.'

Advertisement

कोरोना खतरे के बीच घर पहुंचीं कंगना, परिवार संग मनाएंगी बर्थडे

जैपनीज फूड की शौकीन तापसी पन्नू, कभी खाया है फ्राई टिड्डा भी

ये कोई पहली बार नहीं है जब करणी सेना ने किसी फिल्म का विरोध किया है. 2018 में करणी सेना ने संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत का जमकर विरोध किया था. फिल्म में शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आए थे. करणी सेना ने संजय लीला भंसाली पर भी इतिहास के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement