दिल्ली और केंद्र के बीच खींचतान कम होने का नाम नहीं ले रही. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब सीधे पीएमओ को घेरा है. केजरीवाल ने शनिवार सुबह-सुबह ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) दिल्ली में दखल देना बंद करे.
केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही नजीब जंग को हटाने की मांग कर रही हैं? गजब है. जंग में ही कहीं कोई खोट है क्या? वह तो वही कर रहे हैं जो पीएमओ उन्हें करने को कह रहा है. यदि पीएमओ का दखल जारी रहा तो उनकी जगह आने वाला भी वही करेगा. असल समाधान तो यह है कि पीएमओ दिल्ली में दखल देना बंद करे.
जंग अच्छे आदमी, राजनीतिक आका खराब
केजरवाल ने एक और ट्वीट में कहा कि नजीब जंग अच्छे आदमी हैं, लेकिन उनके राजनीतिक आका खराब हैं. केजरीवाल से पहले कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने भी कहा था कि जंग केंद्र सरकार के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं. जितना जल्दी उन्हें हटाया जाएगा, उतना ही अच्छा रहेगा.
aajtak.in