नौका हादसे में डूबे 450 यात्रियों को बचाने के लिए द. कोरिया का अभियान जारी

दक्षिण कोरिया ने दक्षिणी तट पर एक नौका के पलट जाने के कारण डूबे लगभग 450 यात्रियों को बचाने के लिए बुधवार को तटरक्षक जहाजों और हेलीकॉप्टरों को रवाना कर दिया. नौका में सवार लोगों में से ज्यादातर हाई स्कूल के छात्र थे.

Advertisement

aajtak.in

  • सियोल,
  • 16 अप्रैल 2014,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

दक्षिण कोरिया ने दक्षिणी तट पर एक नौका के पलट जाने के कारण डूबे लगभग 450 यात्रियों को बचाने के लिए बुधवार को तटरक्षक जहाजों और हेलीकॉप्टरों को रवाना कर दिया. नौका में सवार लोगों में से ज्यादातर हाई स्कूल के छात्र थे.

तटरक्षक बल के एक प्रवक्ता के मुताबिक नौका पानी में उतरी और डूब गई. लगभग 450 लोग नौका में सवार थे और हम लोग इस इलाके में तटरक्षक जहाजों और वाणिज्यिक पोतों के साथ साथ हेलीकॉप्टरों के जरिए बचाव अभियान में लगे हुए हैं. इससे पहले कहा गया था कि नौका में 350 लोग सवार थे.

Advertisement

माना जा रहा है कि नौका में सवार लोगों में से ज्यादातर हाई स्कूल के छात्र थे जो जाजू के दक्षिणी रिसॉर्ट द्वीप पर घूमने के लिए जा रहे थे. बचाव अभियान में लगे अधिकारियों के हवाले से योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त नौका में सवार 130 लोगों को पहले ही बचाया जा चुका है. एक यात्री ने वाईटीएन समाचार चैनल को फोन पर बताया नौका झुकने लगी और हमें सीटों पर बने रहने के लिए कुछ पकड़ना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement