अभय देओल और डायना पेंटी फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' के पहले सीन में पारंपरिक पोशाक पहने नजर आए. इसमें अभय पठानी सूट और डायना ने जूतों के साथ देसी पोशाक पहनी हुई है. कृशिका लूला ने बुधवार को ट्विटर पर इसका फर्स्ट लुक शेयर किया.
लूला ने बुधवार को तस्वीर के साथ ट्विटर पर लिखा, 'फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' का फर्स्ट लुक. अभय देओल और डायना पेंटी पहली बार साथ-साथ.'
फिल्म की शूटिंग अमृतसर के ग्रामीण इलाकों में हुई है.
इनपुट: IANS
aajtak.in