आमिर की नई फिल्म के साथ ही अपनी बॉलीवुड पारी खेलने जा रहे थे उनके बेटे जुनैद

माना जा रहा था कि टॉम के बचपन के रोल के लिए आमिर के बेटे जुनैद को कास्ट किया जा सकता है.

Advertisement
आमिर खान, जुनैद और किरण राव आमिर खान, जुनैद और किरण राव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

आमिर खान अपनी नई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे इस फिल्म के लिए जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेंशन में जुट गए है और हाल ही में अमेरिका में मशहूर फिटनेस ट्रेनर के पास एक्सरसाइज़ करने भी पहुंचे थे. खास बात ये है कि इस फिल्म के साथ ही आमिर के बेटे जुनैद के भी फिल्मों में डेब्यू करने की खबर सामने आई थी. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक, आमिर इस फिल्म में जुनैद को कास्ट करना चाहते थे.

Advertisement

दरअसल आमिर की ये फिल्म सुपरहिट फिल्म फॉरेस्ट गंप का भारतीय रीमेक है. इस फिल्म में टॉम हैंक्स ने मुख्य किरदार निभाया था. इस फिल्म के भारतीय रीमेक में आमिर टॉम का किरदार निभाएंगे. माना जा रहा था कि टॉम के बचपन के रोल के लिए जुनैद को कास्ट किया जा सकता है लेकिन आखिरी पलों में फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर बदलाव देखने को मिले और ये फैसला लिया गया कि आमिर खान ही इस फिल्म में यंग टॉम का किरदार निभाएंगे.

इससे पहले करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण पर आमिर ने कहा था कि उनके बच्चे जुनैद और इरा बॉलीवुड को लेकर उत्साहित हैं हालांकि उन्होंने साथ ही ये भी कहा था कि टैलेंट ना होने पर वे अपने बच्चों को खास सपोर्ट नहीं करेंगे. जुनैद के फिल्मी सफर को लेकर उन्होंने कहा, 'जुनैद फिल्मों में काम करना चाहता है और फिल्मों को डायरेक्ट करना चाहता है. मैंने उसे चेताया भी है कि उसने मुश्किल रास्ता चुना है क्योंकि उसकी हमेशा मुझसे तुलना होती रहेगी. मैंने उसे कहा भी था, अगर तुम एक्टिंग में अच्छे नहीं हुए तो मैं तुम्हें मुंह पर ही बता दूंगा और मैं तुम्हें सपोर्ट करने के लिए कुछ नहीं कर पाऊंगा क्योंकि मेरे हिसाब से ये उस फिल्म के लिए और दर्शकों के लिए सही नहीं होगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement