पूर्व ओपनर ने कहा- धोनी सिर्फ IPL भरोसे नहीं, टीम इंडिया में हो सकती है वापसी

पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मनाना है कि यह बहुत बड़ी गलतफहमी है कि धोनी की भारतीय टीम में वापसी आईपीएल पर निर्भर है.

Advertisement
MS Dhoni MS Dhoni

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

कई लोगों का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी की भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी इस साल IPL पर निर्भर है, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मनाना है कि यह महज गलतफहमी है. धोनी बीते साल इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद से मैदान पर नहीं दिखे हैं और आराम के नाम से बाहर चल रहे हैं.

Advertisement

धोनी सिर्फ IPL पर निर्भर नहीं

माना जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी का IPL में अच्छा प्रदर्शन ही टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उनके चयन का पैमाना तय करेगा. इस साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए महेंद्र सिंह धोनी का चयन आईपीएल में उनके प्रदर्शन पर निर्भर है, लेकिन आईपीएल को कोविड-19 के कारण अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. आकाश चोपड़ा को हालांकि ऐसा नहीं लगता है.

ये भी पढ़ें: क्रिस गेल ने अपने साथी खिलाड़ी को बताया सांप, कहा- तुम कोरोना वायरस से भी बुरे

धोनी को मिलेगा मौका?

आकाश चोपड़ा ने कहा, 'यह बहुत बड़ी गलतफहमी है कि धोनी की भारतीय टीम में वापसी आईपीएल पर निर्भर है. अगर हम धोनी को एक खिलाड़ी, उनके करियर और उन्होंने क्या हासिल किया है, इस तरीके से देखेंगे तो मुझे लगता है कि हम गलत दरवाजा खटखटा रहे हैं क्योंकि यह सही नहीं है.'

Advertisement

चोपड़ा को लगता है कि धोनी अगर दोबारा भारतीय टीम के लिए खेलना चाहते हैं और टीम प्रबंधन भी यही चाहता है तो यह होगा. देखिए अगर टीम चाहती है तो धोनी जरूर खेलेंगे, लेकिन अगर आईपीएल इस साल नहीं होता है और इस साल टी-20 वर्ल्ड कप भी नहीं होता है तो जाहिर सी बात है कि वह एक साल और बूढ़े हो जाएंगे. और ऐसे में उन्हें क्रिकेट से दूर हुए 18 महीने हो जाएंगे तो आप फिर मान सकते हैं कि आप उन्हें दोबारा भारतीय टीम के लिए खेलता न देखें.'

ये भी पढ़ें: भज्जी ने शेयर किया फनी हेयरकट लुक, बोले- कोरोना हो जाएगा कन्फ्यूज

टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन में ये बाधा

दाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज को लगता है कि मौजूदा स्थिति में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में काफी मुश्किल होगा और यह आईपीएल के लिए समय खोल देगा. ऐसे में टूर्नामेंट बिना दर्शकों के कराया जा सकता है. उन्होंने कहा, 'यह अभी भी दूर की बात है, क्योंकि हम नहीं जानते कि विश्व कैसे चलने वाला है. कोविड-19 इस समय बढ़ रहा है. आईपीएल जैसे टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा जरूरी है. बिना दर्शकों के आईपीएल कराने के बारे में सोचा जा रहा है और मुझे लगता है कि खाली स्टेडियम में आईपीएल आयोजित कराना, लीग न कराने से तो सही होगा.'

Advertisement

चोपड़ा ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो टी-20 वर्ल्ड कप का होना काफी मुश्किल लग रहा है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने सितंबर तक यातायात प्रतिबंध लगा रखा है. टी-20 वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में होना है. ऐसे में मुझे लगता है कि आईपीएल के लिए समय निकाला जा सकता है क्योंकि पूरे विश्व को एक जगह लाना काफी मुश्किल है जबकि आईपीएल एक देश में होगा जहां ज्यादातर लोग भारतीय होंगे और कुछ ही लोग विदेशी होंगे जिन्हें यहां आना पड़ेगा, ऐसे में एक कमेंटेटर और क्रिकेट प्रशंसक के हिसाब से मैं आईपीएल होता देखना चाहूंगा हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement