मुंगेर जिले में 3 हथियार तस्कर गिरफ्तार

बिहार में मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को तीन संदिग्ध हथियार तस्करों को अवैध हथियारों की खेप ले जाते गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

आईएएनएस

  • मुंगेर,
  • 02 जुलाई 2012,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

बिहार में मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को तीन संदिग्ध हथियार तस्करों को अवैध हथियारों की खेप ले जाते गिरफ्तार कर लिया. मुफस्सिल थाने के प्रभारी भरत भाई ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक अम्बेसडर कार से तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

तस्करों के पास से चार अवैध पिस्तौल, दो देसी कट्टे और कुछ कारतूस बरामद किए गए. गिरफ्तार तस्करों के नाम मोहम्मद साजिद, मोहम्मद कासिम और महबूब आलम है, जो मुंगेर के ही बरदह क्षेत्र के निवासी हैं.

Advertisement

थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान तस्करों ने स्वीकार किया है वे हथियारों को पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ और मामले की छानबीन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement