BCCI पर भड़के मदनलाल, बेस्ट टीम के लिए सेलेक्टर्स को रिवॉर्ड क्यों

1983 वर्ल्ड कप के विजेता टीम के सदस्य रहे मदनलाल ने ट्वीट कर अपनी निराशा जताई है. उन्होंने कहा कि सर्वश्रेष्ठ टीम चुनने के सेलेक्टर्स को इनाम देना हैरान करता है.

Advertisement
मदनलाल मदनलाल

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मदनलाल ने सेलेक्टर्स को इनाम देने के फैसले को आड़े हाथों लिया है. 1983 वर्ल्ड कप के विजेता टीम के सदस्य रहे मदनलाल ने ट्वीट कर अपनी निराशा जताई है. उन्होंने कहा कि सर्वश्रेष्ठ टीम चुनने के लिए सेलेक्टर्स को इनाम देना हैरान करता है. चयनकर्ताओं से किसी टूर्नामेंट के लिए बेस्ट टीम चुनने की अपेक्षा की जाती है, न कि बुरी टीम.

Advertisement

बीसीसीआई ने भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम के सेलेक्टर्स को इनाम के तौर पर 15-15 लाख रुपये देने की घोषणा की है. दोनों टीमों के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए यह फैसला प्रशासकों की समिति (सीओए) और बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों की बैठक में लिया गया.

विराट कोहली की कप्तानी में पिछले दो सालों में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया लगातार 8 टेस्ट सीरीज जीत चुकी है और वो टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर है. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल तक भी पहुंची थी, जहां उसे पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा.

महिला क्रिकेट टीम ने भी अपने प्रदर्शन से सभी को खुश किया है. पिछले महीने इंग्लैंड में हुए आईसीसी वर्ल्ड कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल तक पहुंची थी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement