किंग ने 'God' को भी पीछे छोड़ दिया... विराट कोहली के 50 शतक पूरे होने पर झूमे फैंस, पीएम मोदी ने भी दी बधाई

वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइन में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलते हुए विराट कोहली ने ODI में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. कोहली के नाम अब वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 50 शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. भारत के करोड़ों क्रिकेट फैंस इस पल का बेसब्रसी से इंतजार कर रहे थे.

Advertisement
विराट कोहली ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड विराट कोहली ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वर्ल्ड कप के सेमीफाइन में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलते हुए उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. कोहली के नाम अब वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 50 शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. भारत के करोड़ों क्रिकेट फैंस इस पल का बेसब्रसी से इंतजार कर रहे थे. 

Advertisement

कोहली के इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड के बनते ही स्टेडियम में मौजूद उनके सैकड़ों फैंस झूम उठे. इस दौरान कोहली ने स्टेडियम में मौजूद अपने पत्नी अनुष्का शर्मा को फ्लाइिंग किस किया. साथ ही उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को झुककर प्रणाम किया.

पीएम मोदी से लेकर BCCI तक ने भी बधाई दी. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी फैंस के अलग-अलग रिएक्शन सामने आए हैं.

पीएम मोदी ने पोस्ट किया, "आज विराट कोहली ने न केवल अपना 50वां एकदिवसीय शतक बनाया है, बल्कि उत्कृष्टता और दृढ़ता की भावना का भी उदाहरण दिया है जो सर्वोत्तम खेल कौशल को परिभाषित करता है. यह उल्लेखनीय उपलब्धि उनके स्थायी समर्पण और असाधारण प्रतिभा का प्रमाण है. मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं. वह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मानदंड स्थापित करते रहें."

Advertisement

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर लिखा, "यह वह पल है जिसका हम सब इंतजार कर रहे थे. कोहली ने एक और शानदार शतक बना कर एक दिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने की उपलब्धि हासिल की. 100 प्रतिशत पूर्ण प्रतिभा, किंग कोहली."

At the top of the world 🎇

Virat Kohli slams a record 50th ODI ton 🎉@mastercardindia Milestones 🏏#CWC23 | #INDvNZ pic.twitter.com/GEB0keyHc3

ICC ने भी कोहली को बधाई दी. आईसीसी ने लिखा, "दुनिया के शीर्ष पर. विराट कोहली ने वनडे में रिकॉर्ड 50वां शतक जड़ा."

एक सोशल मीडिया यूजर ने कोहली की दो अलग-अलग तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "वह भगवान को प्रणाम करते हैं, फिर शतक बनाते हैं. वह शतक बनाते हैं और फिर भगवान को प्रणाम करते हैं. कोहली ने दोनों किए."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement