भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहे वर्ल्ड कप फाइनल मैच में भारत की विजय हो, इसके लिए पूरे देशभर में प्रार्थनाएं और दुआएं की जा रही हैं. इसी को लेकर प्रयागराज में संगम के लेटे हनुमान मंदिर में पुजारी पंडित सूरज पांडेय ने हनुमानजी की विशेष आरती और पूजा कराई.
इस दौरान डमरू, घंटे घड़ियाल बजाकर हनुमान जी से प्रार्थना की गई. ये विशेष आरती भारत की वर्ल्ड कप जीतने को लेकर की गई. प्रयागराज के संगम में हनुमान जी की लेटी अवस्था में दर्शन होते हैं. लोगों का मानना है कि हनुमानजी ये प्रार्थना अवश्य स्वीकार करेंगे, जीत भारत की होगी.
मिठाई खिलाकर पहले ही दे दी जीत की बधाई, जीत के लिए किया हवन
प्रयागराज में खेल प्रेमियों ने मैच से पहले ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दे दी. इन क्रिकेट प्रेमियों ने पहले हवन किया और हनुमान जी की आरती कर भारत की जीत की प्रार्थना की.
क्रिकेट प्रेमी नयन मौर्या, अमित कुमार विश्वकर्मा ने उम्मीद जताई है कि भारत ही वर्ल्ड कप जीतेगा, इसलिए पहले से मिठाई खिलाकर हम भारत की जीत सुनिश्चित कर चुके हैं. इस मैच में सभी खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे और ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ेगा. भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी के जिले अमरोहा में मस्जिद में बच्चों ने भारत की जीत के लिए दुआएं मांगीं.
झांसी में क्रिकेट प्रेमी महिला व पुरुषों ने भारत की जीत के लिए मंदिर में हवन पूजन किया. नीलम, अंजली ने कहा कि हम लोगों ने माता रानी के मंदिर में हवन किया है. भारत की जीत के लिए प्रार्थना की है कि आज का मैच भारत जीते.
वाराणसी में वेदपाठी बटुकों ने किया मंत्रोच्चार
वहीं यूपी के वाराणसी में भी विश्व कप में टीम इंडिया की जीत के लिए लोगों ने पूजा-अर्चना की. यह पूजा वाराणसी के सिंधिया घाट पर की गई. यहां गंगा पूजन के साथ ही भारत की जीत के लिए प्रार्थना की गई. सिंधिया घाट पर गंगा किनारे दर्जनों की संख्या में नमामि गंगे के सदस्य, वेदपाठी बटुक और क्रिकेट प्रशंसक पहुंचे और मां गंगा की पूजा-अर्चना की. मां गंगा की आरती कर भारत की जीत के लिए प्रार्थना की.
वहीं अयोध्या में आईसीसी विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के लिए प्रशंसकों ने श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में प्रार्थना की.
अमरोहा के कन्या गुरुकुल में भारतीय टीम की जीत की कामना के साथ हवन किया गया. यहां गुरुकुल की हजारों कन्याओं ने यज्ञ किया. अथर्ववेद के मंत्रों का उच्चारण करते हुए भारत की जीत और शमी के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई.
यूपी के खेल मंत्री ने भारतीय क्रिकेट टीम को दी जीत की अग्रिम बधाई
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है. इस महामुकाबले में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह बना हुआ है. हर कोई भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना और दुआ कर रहा है. वहीं योगी सरकार के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने भारतीय टीम को जीत के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं.
खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों में जो ऊर्जा, उमंग और उत्साह है, उससे यह विश्वास है कि यह विश्व कप भारतीय टीम जरूर जीतेगी. उन्होंने कहा कि पूरे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन रहा है. लीग मैचों से लेकर सेमीफाइनल तक भारतीय टीम अजेय रही है. यूपी के खेल मंत्री ने कहा कि जिस तरह से भारतीय टीम फॉर्म में चल रही है, निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप हमारा होगा. खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव इंदिरा मैराथन को हरी झंडी दिखाने प्रयागराज पहुंचे थे.
यूपी के बांदा में हनुमान चालीसा का पाठ कर की जीत की कामना
यूपी के बांदा में क्रिकेट प्रेमियों ने मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना की. इस दौरान सभी लोग हाथों में तिरंगा और सीने पर अपने फेवरेट खिलाड़ी की फोटो लगाए हुए थे. क्रिकेट प्रेमियों ने कहा कि रोहित, कोहली, अय्यर आज छक्कों की बारिश करेंगे.
कानपुरः कुलदीप यादव की बहन ने की पूजा, बोलीं- आज भाई पांच विकेट ले
यूपी के कानपुर में क्रिकेटर कुलदीप यादव की बहन मधु यादव ने भगवान से प्रार्थना की है कि भारत वर्ल्ड कप जीते और उनका भाई 5 विकेट ले. मधु ने कहा कि मैंने कल शाम को कुलदीप से बात की थी. हम सब लोग पूजा पाठ कर रहे हैं. भगवान से दुआ कर रहे हैं कि भाई पांच विकेट ले. आज इंडिया वर्ल्ड कप जीत जाए. सभी प्लेयर अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन ने दीं शुभकामनाएं
INDIA vs Australia वर्ल्ड कप 2023 फाइनल शुरू होने से पहले गेंदबाज मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन ने शमी के साथ पूरी टीम को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि इंडिया टीम का फाइनल में मैच है. आज बड़ी खुशी की बात है. टीम के सभी बैट्समैन और बॉलर्स ने वर्ल्ड कप में बेहतर किया है. ऐसा ही प्रदर्शन आज भी करेंगे और वर्ल्ड कप जीतेंगे.
मध्य प्रदेश के आगर मालवा में ग्यारह पंडितों ने किया शिव का विशेष अभिषेक
मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में भी शिव मंदिर बाबा बैजनाथ में ग्यारह पंडितों ने भगवान शंकर का दूध, दही, शहद, भभूति ओर अन्य सामग्रियों के साथ विशेष अभिषेक अनुष्ठान किया और भारत की जीत की कामना की. भगवान को विशेष मंत्रोच्चार कर स्नान कराया गया और चंदन का त्रिभुण्ड लगाकर प्रार्थना की गई. यह पूजा मंदिर के पुजारी भभूत पुरी ने कराई.
भोपाल में टीम इंडिया की जीत के लिए किया जा रहा रुद्राभिषेक
विश्व कप में भारतीय टीम की जीत के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भोपाल में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जा रहा है. संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि देवउठनी ग्यारस के पहले सृष्टि का पालन भगवान शिव के हाथ में होता है. ऐसे में रुद्राभिषेक कर भगवान शिव से भारत की जीत की कामना की गई है.
बिहार में छठी मइया से व्रतियों ने की जीत की कामना
विश्व कप फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए बिहार के रोहतास जिले के क्रिकेट प्रेमियों ने हवन अनुष्ठान किया. इस दौरान उन्होंने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगाए. बिहार की राजधानी पटना में भी पूजा की गई. छठ महापर्व के साथ वर्ल्ड कप फाइनल के संगम को लेकर जहां व्रती ठेकुआ बना रही हैं, वहीं टीम इंडिया की जीत के लिए छठी मैया से प्रार्थना भी कर रही हैं. युवा भी व्रतियों के साथ पूजा कर रहे हैं. वहीं दरभंगा में मैच से पहले भारतीय टीम की जीत के लिए हवन पूजन किया गया.
दिल्ली में विराट कोहली के पड़ोसियों में उत्साह, हवन की तैयारी
राजधानी दिल्ली में पश्चिम विहार की एलआईसी कॉलोनी में विराट कोहली के पड़ोसियों ने ड्रीम वर्ल्ड कप की तैयारी कर ली है. यहां सुबह 11 बजे हवन होगा. पूरी कॉलोनी को एक साथ मैच देखने के लिए लाइव स्क्रीन भी लगाई जा रही है.
नागपुर में हवन पूजन कर मांगी भारत की जीत की दुआ
नागपुर में सुबह से ही क्रिकेट फैंस भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. वो भारत की जीत के लिए दुआ कर रहे हैं. टीम इंडिया के जीत के लिए कहीं मंदिर में हवन-पूजन आरती की जा रही है तो कहीं युवा ढोल बजाकर टीम की जीत के लिए दुआ मांग रहे हैं. वहीं कर्नाटक के बेंगलुरु में आईसीसी विश्व कप फाइनल मैच में भारत की जीत के लिए लोगों ने हवन पूजन किया.
झारखंडः सिद्धपीठ रजरप्पा मंदिर में भारत की जीत के लिए हुआ हवन
झारखंड के रामगढ़ में प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा मंदिर में भारत की जीत के लिए हवन किया गया . यहां रजरप्पा पुजारी समाज ने मां छिन्मस्तिका के दरबार में पूजा कर जीत की कामना की.
रजरप्पा मंदिर के वरिष्ठ पुजारी सुबोध पंडा ने बताया कि आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जो मुकाबला हो रहा है, हम सब पुजारी भारत की जीत के लिए कामना कर रहे हैं. वहीं सौरभ व लोकेश ने कहा कि हम लोग विश्व कप जीतने के लिए मां भगवती के समक्ष हवन कर रहे हैं.
देवघर के बाबा मंदिर में भी की गई विशेष पूजा अर्चना
देवघर में द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैजनाथ धाम मंदिर में भारत की जीत को लेकर विशेष पूजा अर्चना की गई. तीर्थ पुरोहित ने भगवान भास्कर से प्रार्थना की कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों को प्रबल शक्ति प्रदान करें. सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर विश्व कप जीतें.
टीम इंडिया की फाइनल जीत पर करनाल में मिलेगा पिज्जा फ्री
हरियाणा के करनाल में रहने वाले टीम इंडिया के फैन मनदीप ने ऑफर दिया है कि टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर पिज्जा बिल्कुल फ्री दिया जाएगा. मनदीप करनाल के नेहरू प्लेस में पिज्जा की रेहड़ी लगाते हैं. वो टीम इंडिया और भारत के खिलाड़ियों के फैन हैं. विराट कोहली से मिल चुके हैं. वो कहते हैं भारतीय खिलाड़ी उनके सबसे करीब हैं, इसलिए वे भारत की जीत पर खास ऑफर लेकर आए हैं. भारत फाइनल मुकाबला जीतता है तो करनाल में 12 बजे तक अनलिमिटेड पिज्जा बिल्कुल फ्री देंगे. हम सभी यही प्रार्थना कर रहे हैं कि भारत ये मैच जीते.
श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव जहां रहते हैं, वहां के लोगों ने की पूजा
मुंबई के चेंबुर में जिस जगह पर भारतीय टीम के खिलाड़ी सुरेश अय्यर और सूर्यकुमार यादव रहते थे, वहां के लोगों ने भारतीय टीम की विश्व कप में जीत के लिए विशेष पूजा और हवन किया. इसी के साथ टीम को शुभकामनाएं दीं.
आसनसोलः विराट की मूर्ति की हुई पूजा, छठ घाट पर भारत की जीत के लिए की प्रार्थना
पश्चिम बंगाल में भारत की जीत के लिए सुबह से हवन हो रहे हैं. आसनसोल में क्रिकेट प्रेमियों ने विराट कोहली की मोम की मूर्ति की पूजा की. वहीं छठ घाट पर क्रिकेट प्रेमी भारत की जीत के लिए छठी मईया से प्रार्थना करने पहुंचे.
पश्चिम बंगाल में 85 साल की वृद्धा ने घर में किया हवन
पश्चिम बंगाल के हुगली में 85 वर्ष वृद्धा वृद्धा शांति बोस ने घर में हवन किया. इस दौरान बच्चे और नौजवानों ने भारत की जीत का जयकारा लगाया. यह आयोजन हुगली के उत्तरपारा के नरेन स्ट्रीट में किया गया. पुरुलिया में एक क्रिकेट प्रेमी साहेब बांध से चौक बाजार काली मंदिर करीब दो किलोमीटर तक दंडवत करते हुए पहुंचा, उसने मां काली से भारत से जीत के लिए प्रार्थना की.
जालंधर में की गई आरती, भारत जीता तो बाटेंगे एक क्विंटल लड्डू
पंजाब के जालंधर में अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रीय और शेखा बाजार मार्केट के सदस्य विनय कपूर, मुनीश बाहरी व हरीश खन्ना ने प्रार्थना की कि भारत जीत हासिल करे. क्रिकेट प्रेमियों ने कहा कि भारत के जीतने पर दिवाली की तरह जश्न मनाएंगे. अगर भारत जीता है तो कल वह एक क्विंटल लड्डू बाटेंगे.
गुरुग्रामः वर्ड कप में इंडिया की जीत के लिए यज्ञ
साइबर सिटी गुरुग्राम में सुबह से ही भारत की जीत के लिए प्रार्थनाएं की जा रही हैं. शीतला माता मंदिर में यज्ञ किया गया. श्री शीतला माता श्राइन बोर्ड के पुजारी ने विधिविधान से पूजा कराई. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डाबर ने कहा कि टीम इंडिया की जीत पक्की है. - (श्रेया, रोशन जायसवाल, प्रमोद कारपेंटर, योगेश पांडे, शशिभूषण, अमित श्रीवास्तव, प्रह्लाद कुमार, सिद्धार्थ गुप्ता, परमजीत सिंह, नीरज वशिष्ठ, बीएस आर्य, शैलेंद्र मिश्रा, भोलानाथ साहा, रंजय सिंह, राजेश वर्मा, अनिल गिरी व रवीश पाल के इनपुट के साथ)
पंकज श्रीवास्तव