Tokyo Olympic: बॉक्सर सतीश कुमार को मिला मेडिकल क्लीयरेंस, पदक पक्का करने उतरेंगे रिंग में

भारतीय बॉक्सर सतीश कुमार (Satish Kumar) को टोक्यो ओलंपिक-2020 (Tokyo Olympic) में अपने अगले मुकाबले के लिए मेडिकल क्लीयरेंस मिल गया है. वह आज यानी रविवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी के सामने भिड़ेंगे.

Advertisement
बॉक्सर सतीश कुमार. बॉक्सर सतीश कुमार.

बोरिया मजूमदार

  • टोक्यो,
  • 01 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST
  • जमैका के खिलाड़ी संग मैच के दौरान घायल हुए थे सतीश
  • गहरे कट के चलते लगे थे सात टांके
  • क्वार्टर फाइनल नें विश्व नंबर एक खिलाड़ी से मुकाबला

भारतीय बॉक्सर सतीश कुमार (Satish Kumar) को टोक्यो ओलंपिक-2020 (Tokyo Olympic) में अपने अगले मुकाबले के लिए मेडिकल क्लीयरेंस मिल गया है. वह आज यानी रविवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी के सामने भिड़ेंगे.

दरअसल, सतीश के क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने पर संशय था. प्री-क्वार्टर मैंच में जमैका के रिकार्डो ब्राउन के खिलाफ ठुड्डी और दाहिनी आंख पर गहरा कट लगा था. उन्हें सात टांके लगे थे. बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया था कि अगर डॉक्टर उन्हें अगले मैच के लिए रिंग में उतरने की अनुमति देंगे तो वह खेलने उतरेंगे.

Advertisement

बता दें कि सतीश का क्वार्टर फाइनल में सामना उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव से होगा, जो मौजूदा विश्व और एशियाई चैम्पियन हैं. जालोलोव ने अजरबैजान के मोहम्मद अब्दुल्लायेव को 5-0 से हराया. सतीश इस मुकाबले में भी भारी पड़ते हैं, तो उनके नाम पदक पक्का हो जाएगा.सतीश अगर यह मैच जीत जाते हैं तो वह सेमीफाइनल में जगह बना लेंगे और भारत के लिए एक और मेडल पक्का कर लेंगे.

सतीश से उम्मीदें, बाकियों ने किया निराश

बता दें कि पांच भारतीय पुरुष मुक्केबाजों ने टोक्यो ओलंपिक खेलों का टिकट हासिल किया था. सतीश को छोड़कर, सभी मुक्केबाज पहले दौर में बाहर हो गए. स्टार मुक्केबाज अमित पंघल भी 52 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहें. अब सतीश से उम्मीदें हैं. रविवार को होने वाले मुकाबले के बाद यह तस्वीर भी साफ हो जाएगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement