कोराना संबंधित मुद्दों को लेकर पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर रहने वाले नोवाक जोकोविच को अबकी बार इस टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति मिली थी. अब नोवाक जोकोविच आस्ट्रेलियाई ओपन 2023 के तीसरे दौर में पहुंच भी चुके हैं. दूसरे राउंड में नौ बार के ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने 191वीं रैंकिंग के इंजो कुआकौड को 6-1, 6-7(5), 6-2, 6-0 से मात दी थी.
चौथी सीड नोवाक जोकोविच का सामना अगले दौर में ग्रिगोर दिमित्रोव से होना है. मैच के दौरान नोवाक जोकोविच को कुछ दर्शकों ने लगातार उकसाने का प्रयास किया जिसने इस सर्बियाई खिलाड़ी के गेमप्ले को प्रभावित किया. स्थिति तब गर्म हो गई जब नोवाक जोकोविच ने अंपायर से इसे लेकर शिकायत कर दी.
नोवाक जोकोविच को अंपायर से यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'इस आदमी ने ज्यादा शराब पी रखी है. पहले प्वाइंट से वह मुझे उत्तेजित कर रहा है. वह यहां टेनिस देखने नहीं आया है, वह बस मेरे दिमाग में आना चाहता है, आपने उसे कम से कम 10 बार सुना, मैंने उसे 50 बार सुना. आप इसके बारे में क्या करने जा रहे हैं? उसे स्टेडियम से बाहर निकालो.'
स्टेडियम से निकाले गए दर्शक
जोकोविच की शिकायत पर खेल के अंत में कुछ दर्शकों को स्टेडियम से बाहर निकाला गया. लौरा रॉबसन ने जोकोविच के शिकायत का समर्थन किया. रॉबसन ने सीएनएन स्पोर्ट को बताया, 'जोकोविच भीड़ के एक वर्ग द्वारा हेकिंग से निराश थे. मुझे लगता है कि हेकिंग के उस स्तर से हर कोई थोड़ा निराश होगा. रॉड लेवर जैसे स्टेडियम में, जब आप कोर्ट पर होते हैं तो आप सब कुछ सुन सकते हैं. पहले कुछ पंक्तियों और बेस लाइन में लोगों के बीच बहुत बड़ी दूरी नहीं है. आप हताशा को समझ सकते हैं.'
जोकोविच के नाम 21 ग्रैंड स्लैम खिताब
नोवाक जोकोविच पुरुष सिंगल्स में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं. जोकोविच के नाम 21 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं. राफेल नडाल 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं. चूंकि नडाल हारकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाह हो चुके हैं ऐसे में जोकोविच के पास 22वां ग्रैंड स्लैम जीतकर नडाल की बराबरी करने का भी सुनहरा मौका.
सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (मेन्स सिंगल्स):
1. राफेल नडाल (स्पेन)- 22 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-14, विम्बलडन-2, यूएस-4)
2. नोवाक जोकोविच (सर्बिया )- 21 (ऑस्ट्रेलियन-9, फ्रेंच-2, विम्बलडन-7, यूएस-3)
3. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)- 20 (ऑस्ट्रेलियन-6, फ्रेंच-1, विम्बलडन-8, यूएस-5)
4. पीट सैम्प्रास (अमेरिका)-14 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-0, विम्बलडन-7, यूएस-5)
aajtak.in