टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने आखिरी मुकाबले में भारत ने नामीबिया को नौ विकेट से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने आठ विकेट पर 132 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने महज 28 गेंद बाकी रहते 136 रन बनाकर टारगेट को हासिल कर लिया. रोहित शर्मा ने 56 और केएल राहुल ने नाबाद 54 रनों की पारी खेली. इस मैच के साथ ही अंत हो गया विराट कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी के युग का. बतौर कप्तान ये विराट कोहली की कप्तानी का आखिरी टी 20 मैच था. साथ ही बतौर हेड कोच रवि शास्त्री का टीम इंडिया के साथ आखिरी मुकाबला भी था. देखिए.
India signed off from the ICC T20 World Cup 2021 on a positive note on Monday as they beat Namibia by 9 wickets in their final Super 12 game, which was also Virat Kohli's last match as T20I captain. The 2007 champions ended their campaign with 3 wins (vs Afghanistan, Scotland & Namibia) and two defeats (vs Pakistan & New Zealand) in Group 2. Watch.