फील्डिंग कोच के लिए ये पूर्व क्रिकेटर कर सकता है अप्लाई, महिला टीम के साथ किया है काम

टीम इंडिया को जल्द ही नया कोचिंग स्टाफ मिल सकता है. हेड कोच के लिए जहां राहुल द्रविड़ का नाम सबसे आगे है, तो वहीं अब अभय शर्मा का नाम फील्डिंग कोच के लिए चर्चा में है.

Advertisement
Abhay Sharma (File Pic: Gettty Images) Abhay Sharma (File Pic: Gettty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:14 AM IST
  • टीम इंडिया को जल्द मिलेगा नया कोचिंग स्टाफ
  • अभय शर्मा बन सकते हैं फील्डिंग कोच

Team India Coaching Staff: टीम इंडिया अभी यूएई में टी-20 वर्ल्डकप खेल रही है. वर्ल्डकप के ठीक बाद भारतीय क्रिकेट टीम को नया कोचिंग स्टाफ मिलना है. इंडिया ए टीम के साथ काम कर चुके अभय शर्मा भारतीय सीनियर टीम के लिए फील्डिंग कोच पॉजिशन पर अप्लाई कर सकते हैं. 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मौजूदा फील्डिंग कोच आर. श्रीधर दोबारा इस जॉब के लिए अप्लाई नहीं करना चाहते हैं. ऐसे में अभय शर्मा इस पॉजिशन के लिए अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. अभय शर्मा इससे पहले इंडिया ए, अंडर-19 इंडिया और महिला क्रिकेट टीम के साथ काम कर चुके हैं. 

Advertisement

पीटीआई को बीसीसीआई से जुड़े अधिकारी ने बताया कि 52 साल के अभय शर्मा जल्द ही इस पॉजिशन के लिए अप्लाई करेंगे. बीसीसीआई ने जो जॉब एप्लीकेशन निकाली है, उसमें फील्डिंग कोच पद के लिए अप्लाई करने के लिए आखिरी डेट 3 नवंबर की है. 

कौन हैं अभय शर्मा?

अभय शर्मा पूर्व फर्स्ट क्लास प्लेयर हैं, जिन्होंने 89 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इन मैचों में अभय 35 की औसत से 4105 रन बना चुके हैं. अभय शर्मा ने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली, रेलवे और राजस्थान की टीम का प्रतिनिधित्व किया है. 

अभय शर्मा ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ लंबे वक्त तक काम किया. अमेरिका, वेस्टइंडीज़, जिम्बाब्वे के टूर पर भी वह टीम के साथ रहे. महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर बतौर फील्डिंग कोच अभय शर्मा की तारीफ की है. 

Advertisement

खास बात ये है कि अभय शर्मा भी नेशनल क्रिकेट अकादमी में काम कर चुके हैं और वहां कोच की भूमिका निभा चुके हैं. ऐसे में अगर राहुल द्रविड़ का नाम मुख्य कोच के तौर पर पक्का होता है, तब अभय शर्मा का फील्डिंग कोच पद पर आना पक्का हो सकता है. 


 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement