T20 WC: मल्टीप्लेक्स में देख पाएंगे टीम इंडिया के सारे मैच, इन शहरों में होगी सुविधा

टीम इंडिया के फैंस के लिए खुशखबरी आई है. अब फैंस टी-20 वर्ल्डकप में खेले जाने वाले भारतीय टीम के मुकाबले मल्टीप्लेक्स में देख पाएंगे.

Advertisement
T20 WC in PVR Cinemas T20 WC in PVR Cinemas

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST
  • क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर
  • PVR सिनेमा करेगा मैच का प्रसारण

T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत होने में सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं. भारत का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है. इस बीच भारत में टी-20 वर्ल्डकप के मैच के प्रसारण से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है. देश के करीब 35 शहरों में फैंस अब मल्टीप्लेक्स में भी लाइव मैच देख पाएंगे. 

मल्टीप्लेक्स चेन चलाने वाली PVR सिनेमा द्वारा शुक्रवार को ये जानकारी दी गई है. पीवीआर सिनेमा का आईसीसी के साथ करार हुआ है, ऐसे में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होने वाले वर्ल्डकप में भारतीय टीम के मैचों का प्रसारण सीधे मल्टीप्लेक्स में हो पाएगा. 

पीवीआर के मुताबिक, वह भारत के सभी मैच, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले का प्रसारण करेगा. देश के कुल 35 शहरों में 75 मल्टीप्लेक्स हॉल में ये प्रसारण किया जाएगा. इनमें नई दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद जैसे शहरों का नाम शामिल है. 

गौरतलब है कि देश के अलग-अलग शहरों में वैसे भी फैंस बड़ी स्क्रीन लगाकर मैच का लुत्फ उठाते हैं, ऐसे में अब सीधे मल्टीप्लेक्स में लाइव मैच देखना भी सुखद अनुभव होगा. भारतीय टीम का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है, उसके बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान से मैच खेलना है. 

साथ ही टीम इंडिया के दो मैच और हैं, जो ग्रुप स्टेज पूरी होने के बाद पता लगेगा कि सामने कौन-सी टीम खेलेगी. 

Advertisement

(इनपुट: PTI)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement