Chris Greaves: टी-20 वर्ल्डकप के पहले ही दिन उलटफेर देखने को मिला है, स्कॉटलैंड की टीम ने बांग्लादेश को मात देकर हर किसी को हैरान कर दिया. स्कॉटलैंड की इस जीत के हीरो क्रिस ग्रीव्स रहे जिन्होंने शानदार पारी खेली. क्रिस की इस पारी की चर्चा हर ओर हो रही है, खासकर तब जब हर किसी को क्रिस के संघर्ष का पता चल रहा है.
स्कॉटलैंड के कप्तान Kyle Coetzer ने मैच के बाद बताया कि क्रिस ग्रीव्स का सफर काफी शानदार रहा है, वह अमेजन के लिए डिलीवरी ड्राइवर थे लेकिन उन्होंने क्रिकेट पर फोकस किया और उस नौकरी से निकलकर आए.
क्रिस ग्रीव्स ने बांग्लादेश के खिलाफ 28 बॉल में 45 रन बनाए, जिनमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. क्रिस ने दो विकेट भी लिए, जिसमें शाकिब अल हसन और मुश्फिकुर रहीम का विकेट शामिल था.
आपको बता दें कि बांग्लादेश के लिए टी20 वर्ल्डकप की शुरुआत शानदार नहीं रही. राउंड-1 के पहले मैच में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रन बनाए थे, जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 134 रन बना पाई. बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए.
बांग्लादेश के स्टार शाकिब अल हसन ने बॉलिंग करते हुए दो विकेट जरूर लिए, लेकिन बल्लेबाजी करते हुए वो फेल दिखाई दिए. शाकिब 28 बॉल पर सिर्फ 20 रन ही बना पाए. स्कॉटलैंड ने अपनी बल्लेबाजी के वक्त कुल 42 डॉट बॉल फेंकी, यही वजह रही कि बांग्लादेश पर दबाव बनता गया.
aajtak.in