T20 WC FINAL: तब नीशाम और अब वेड, दो सेमीफाइनल के दो हीरो...जिन्होंने चंद बॉल में पलट दी सारी बाजी

टी-20 वर्ल्डकप के दो सेमीफाइनल में दर्शकों को दो धमाकेदार लड़ाई देखने को मिली. न्यूजीलैंड-इंग्लैंड के मैच में भी आखिरी ओवर्स में सबकुछ बदला और कुछ ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के मैच में देखने को मिला.

Advertisement
T20 WC Final T20 WC Final

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST
  • फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया की टीम
  • मैथ्यू वेड के कमाल ने कर दिया जादू

T20 WC FINAL: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले का मंच तैयार हो गया है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें 14 नवंबर को महामुकाबले में आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमों के पास अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का मौका होगा. अगर सेमीफाइनल 1 और सेमीफाइनल 2 की बात करें तो दोनों में एक ही समानता दिखती है, जहां आखिरी के कुछ ओवर्स में मैच की बाजी पलट गई और एक खिलाड़ी सबसे बड़ा हीरो बनकर निकला. 

मैथ्यू वेड ने कर दिया कमाल ...

Advertisement

दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ जब ऑस्ट्रेलिया को 24 बॉल में 50 रनों की जरूरत थी, तब मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर थे. दोनों ने चौके-छक्के जड़कर गाड़ी को आगे बढ़ाया, लेकिन 19वें ओवर में मैथ्यू वेड सबसे बड़े हीरो बनकर निकले. शाहीन आफरीदी के ओवर में मैथ्यू वेड ने 3 बॉल पर तीन छक्के मारे और अपनी टीम को जिता दिया. 

एक वक्त पर जो मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथ से फिसल रहा था, उसे मैथ्यू वेड की मदद से एक ओवर पहले ही जीत लिया. पाकिस्तान का सपना टूटा और ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में पहुंच गई.
 

तब नीशाम ने मचाया था धमाल...

|सेमीफाइनल 1 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था, जब इंग्लैंड द्वारा दिए लक्ष्य का पीछा कर रही न्यूजीलैंड की टीम फंसती हुई नजर आ रही थी. उस वक्त न्यूजीलैंड को 24 बॉल में 57 रनों की जरूरत थी. फर्क इतना थी कि ऑस्ट्रेलिया ने 19वें ओवर में बाजी पलटी, जबकि न्यूजीलैंड ने ये कमाल 17वें ओवर में कर दिया था. 

Advertisement

जेम्स नीशाम ने क्रिस जॉर्डन के उस ओवर में 23 रन बना डाले, यहीं से ही पूरा गेम पलट गया. जेम्स नीशाम के साथ मिलकर डेरिल मिचेल ने पारी को आगे बढ़ाया और न्यूजीलैंड की टीम ने 19वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली. ऐसे में दोनों ही सेमीफाइनल में दर्शकों का पैसा वसूल हुआ. 

क्लिक करें... आखिरी ओवर्स में तबाही मचाकर फाइनल में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड के मुंह से छीनी जीत 

अब न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 14 नवंबर को फाइनल में भिड़ेंगी. दोनों ही टीमें अपनी पहली ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेंगी. न्यूजीलैंड तो इसी साल आईसीसी की टेस्ट चैम्पियनशिप भी जीत चुका है.  


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement