गुजराती रेस्तरां में सचिन ने सेलिब्रेट किया अंजलि का बर्थडे, सारा भी दिखीं साथ

सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर का बर्थडे सेलिब्रेट किया. सचिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्पेशल तस्वीरें भी साझा की, जहां वो अपने पूरे परिवार के साथ एक गुजराती रेस्तरां में खाने का लुत्फ उठा रहे हैं.

Advertisement
Sachin Tendulkar Sachin Tendulkar

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST
  • सचिन ने फैमिली संग सेलिब्रेट किया अंजलि का बर्थडे
  • गुजराती रेस्तरां में डिनर की फोटो शेयर की

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट से दूर होने के बाद भी अपने फैंस के चहेते हैं. सचिन ने बुधवार को अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर का बर्थडे सेलिब्रेट किया. सचिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्पेशल तस्वीरें भी साझा की, जहां वो अपने पूरे परिवार के साथ एक गुजराती रेस्तरां में खाने का लुत्फ उठा रहे हैं. 

सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर ने 10 नवंबर को अपना 54वां जन्मदिन मनाया. मुंबई के एक गुजराती रेस्तरां में पूरे परिवार ने डिनर किया. इस दौरान सचिन-अंजलि की बेटी सारा तेंदुलकर भी नज़र आईं, जो अभी लंदन में रहती हैं. 

Advertisement


फैमिली डिनर की तस्वीर साझा करते हुए सचिन तेंदुलकर ने लिखा, ‘अंजलि के जन्मदिन पर श्री ठाकेर भोजनालय में गुजराती थाली का आनंद उठाया. अंजलि का गुजराती कनेक्शन काफी स्ट्रॉन्ग है, लेकिन हमारी जीन्स इस खाने के बाद ढीली हो गई हैं. ये जानकर हैरानी हुई कि ये भोजनालय 1945 से है’.

बता दें कि सचिन तेंदुलकर हाल ही में यूएई से वापस लौटे हैं, सचिन मुंबई इंडियंस के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हैं. सचिन तेंदुलकर और अंजलि तेंदुलकर की शादी 1995 में हुई थी, दोनों के एक बेटा और एक बेटी हैं. सारा तेंदुलकर लंदन में रहती हैं और अर्जुन तेंदुलकर एक्टिव क्रिकेटर हैं.

सचिन तेंदुलकर को हाल ही में ट्विटर पर इस साल के 50 सबसे प्रभावशाली हस्तियों में शामिल किया गया है. इस लिस्ट में टेलर स्विफ्ट नंबर वन पर थीं, जबकि सचिन तेंदुलकर का नाम 35वें स्थान पर था. पीएम मोदी इस लिस्ट पर नंबर दो पर थे. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement