T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की है. लगातार दो मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जागी हैं. स्कॉटलैंड के खिलाफ शानदार खेल दिखाने वाले रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मैच के बाद रवींद्र जडेजा ने कहा कि अगर हम ऐसा ही खेलते रहे, तो कोई भी हमें हरा नहीं पाएगा.
रवींद्र जडेजा ने कहा कि सबको पता था कि रन रेट को सुधारने के लिए हमें ये मैच एक बड़े अंतर के साथ जीतना था. सबका ध्यान बस अच्छा क्रिकेट खेलने पर था, हम सब अपना बेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे और फील्ड पर 100 प्रतिशत दिया.
प्लेयर ऑफ द मैच बने रवींद्र जडेजा ने कहा कि सब बहुत खुश हैं, मैं आशा करता हूं कि आने वाले मैचों में भी हम ऐसा ही खेलेंगे. क्योंकि अगर हम ऐसे ही खेलेंगे तो हमे कोई नहीं हरा सकता और खेल के इस प्रारूप में ऐसा प्रदर्शन जीत पक्की करती है.
मैच में अपने व्यक्तिगत परफॉरमेंस पर उन्होंने कहा कि मुझे इस पिच पर गेंदबाज़ी करने में काफ़ी मज़ा आ रहा था. बॉल को काफी टर्न मिल रहा था जो देखकर बहुत अच्छा लगा. मेरा पहला विकेट काफ़ी ख़ास था क्योंकि वो एक टर्न बॉल पे मिला और जब भी किसी टर्निंग बॉल पर विकेट मिले तो वो हमेशा ख़ास होती है.
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड को सिर्फ 85 रनों पर ऑलआउट कर दिया था. इसके बाद सिर्फ 6 ओवर में ही टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को हासिल किया, जिसकी वजह से नेट-रनरेट में बड़ा फायदा हुआ है.
aajtak.in