T20 WC, Ind vs Afg: अश्विन ने 5 साल बाद T20I में लिए विकेट, कोहली ने तारीफ में पढ़े कसीदे

T20 WC, Ind vs Afg: टी-20 टीम में वापसी कर रहे रविचंद्रन अश्विन ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार बॉलिंग की. अपने चार ओवर में अश्विन ने सिर्फ 14 रन दिए और दो विकेट लिए.

Advertisement
Ravichandran ashwin Ravichandran ashwin

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST
  • अफगानिस्तान के खिलाफ अश्विन का धमाल
  • 4 ओवर में 12 डॉट बॉल भी डालीं

T20 WC, Ind vs Afg: टी-20 वर्ल्डकप में बुधवार को भारत का सामना अफगानिस्तान के साथ हुआ. इस मैच में एक बात खास रही कि करीब चार साल के बाद रविचंद्रन अश्विन ने टी-20 इंटरनेशनल में वापसी की. वरुण चक्रवर्ती की जगह रविचंद्रन अश्विन को खिलाया गया और उन्होंने अपनी इस वापसी की यादगार बना लिया. 

अफगानिस्तान के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने अपने चार ओवर्स में सिर्फ 14 रन दिए और दो विकेट भी लिए. रविचंद्रन अश्विन ने इस दौरान कुल 12 डॉट बॉल डालीं और अफगानिस्तान के बल्लेबाजों पर प्रेशर बना दिया. 

ये पांच साल बाद हुआ है, जब रविचंद्रन अश्विन को टी-20 इंटरनेशनल में कोई विकेट नसीब हुआ है. साल 2016 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट लिए थे. साल 2017 के बाद रविचंद्रन अश्विन ने पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेला है. 

•    आखिरी टी-20 मैच: 9 जुलाई 2017 बनाम वेस्टइंडीज़, 4 ओवर 39 रन
•    आखिरी बार कब मिला था विकेट: 28 अगस्त 2016 बनाम वेस्टइंडीज़, 3 ओवर 11 रन, दो विकेट
•    वापसी में शानदार प्रदर्शन- 3 नवंबर 2021 बनाम अफगानिस्तान, 4 ओवर 14 रन, 2 विकेट

मैच के बाद जब कप्तान विराट कोहली से पूछा गया कि उन्हें सबसे बेहतर क्या लगा, तब उन्होंने बताया कि रविचंद्रन अश्विन का कमबैक काफी शानदार रहा है. उन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट में काफी मेहनत की है, आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. विराट ने कहा कि अश्विन एक विकेट लेने वाले स्मॉर्ट क्रिकेटर हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर रविचंद्रन अश्विन की टी-20 टीम में वापसी हुई थी. जब वर्ल्डकप के लिए टीम का ऐलान हुआ तो रविचंद्रन अश्विन का नाम हैरान करने वाला था. लेकिन उन्हें पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया था. 

टीम इंडिया ने 2016 का जब टी-20 वर्ल्डकप खेला था, तब रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा की जोड़ी मुख्य स्पिन जोड़ी थी. पांच साल के बाद जब 2021 का ये वर्ल्डकप खेला जा रहा है, तब एक बार फिर अश्विन-जडेजा की जोड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ उतरी. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement