T20 World Cup: शाकिब के ऑलराउंड खेल से बांग्लादेश सुपर-12 में, पापुआ न्यू गिनी की शर्मनाक हार

बांग्लादेश ने अपने तीसरे मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को 84 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में जगह बना ली है. गुरुवार को खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने सात विकेट पर 181 रन बनाए. जवाब में पापुआ न्यू गिनी की पूरी टीम 19.3 ओवरों में महज 97 रनों पर ढेर हो गई.

Advertisement
BAN won by 84 Runs (@getty) BAN won by 84 Runs (@getty)

aajtak.in

  • अल अमेरात (ओमान),
  • 21 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST
  • बांग्लादेश ने सुपर-12 के लिए क्वालिफाई किया
  • पापुआ न्यू गिनी को 84 रनों से दी करारी शिकस्त

बांग्लादेश ने अपने तीसरे मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को 84 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में जगह बना ली है. गुरुवार को पहले राउंड के ग्रुप-बी मैच में बांग्लादेश ने सात विकेट पर 181 रन बनाए. जवाब में पापुआ न्यू गिनी की पूरी टीम 19.3 ओवरों में महज 97 रनों पर ढेर हो गई. बांग्लादेश की जीत में ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की अहम भूमिका रही, जिन्होंने 46 रन बनाने के अलावा 4 विकेट भी चटकाए.

Advertisement

इस जीत से बांग्लादेश के तीन मैचों में दो जीत से चार अंक हो गए हैं. बेहतर रन गति के कारण उसका सुपर-12 में जगह बनाना तय हो गया है. पीएनजी ने अपने तीनों मैच गंवाए.

शाकिब ने दिखाया स्पिन का जादू

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पापुआ न्यू गिनी की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 29 रनों पर अपने 7 विकेट खो दिए. तीसरे ओवर में लेगा सियाका (5) को मोहम्मद सैफुद्दीन ने एलबीडब्ल्यू आउट कर टीम को पहला झटका दिया. इसके बाद अगले ही ओवर में कप्तान असद वाला (6) को तस्कीन अहमद ने चलता कर दिया. फिर शाकिब अल हसन ने करामाती बॉलिंग कर पापुआ न्यू गिनी की कमर तोड़ दी. शाकिब ने चार्ल्स अमिनी (1), साइमन अताई (0), सेसे बाउ (7) और हिरी हिरी (8) को पवेलियन भेजा. दूसरी ओर, नॉर्मन वनुआ (0) भी मेहदी हसन की गेंद पर रहीम के हाथों लपके गए. 

Advertisement

.. .डोरिगा ने बचाई लाज 

30 रन‌ों पर सात विकेट गिरने के बाद लगने लगा था कि पापुआ न्यू गिनी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का न्यूनतम स्कोर बना सकती है. ऐसी स्थिति में कीपलिन डोरिगा ने नाबाद 46 रन बनाकर टीम की लाज बचा ली. डोरिगा ने अपनी पारी में दो छक्के और इतने ही चौके लगाए. वहीं, चाड सोपर ने भी 11 रन बनाकर डोरिगा का थोड़ा बहुत साथ दिया. बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने चार ओवरों में नौ रन देकर चार विकेट चटकाए. वहीं, तस्कीन अहमद और मोहम्मद सैफुद्दीन को दो-दो सफलताएं प्राप्त हुईं. 

बांग्लादेश ने PNG को 182 रनों का लक्ष्य दिया था

बांग्लादेश ने पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) के खिलाफ 7 विकेट पर 181 रन बनाए. कप्तान महमूदुल्लाह के तूफानी अर्धशतक जमाया. उन्होंने 28 गेंदों में तीन छक्कों और तीन चौकों की मदद से 50 रनों की पारी खेली. अनुभवी शाकिब अल हसन ने भी 46, जबकि सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने 29 रन बनाए. मोहम्मद सैफुद्दीन ने अंत में छह गेंद में नाबाद 19 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 180 रनों के पार पहुंचाया. बांग्लादेश ने अंतिम चार ओवरों में 58 रन जोड़े.

पीएनजी की ओर से कप्तान असद वाला ने 26, काबुआ मोरिया ने 26, जबकि डेमियन रावु ने 40 रन देकर 2-2 विकेट हासिल किए. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन दूसरी गेंद पर ही मोहम्मद नईम (0) का विकेट गंवा दिया, जिन्होंने काबुआ मोरिया की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग पर सेसे बाउ को कैच थमाया.

Advertisement

सलामी बल्लेबाज लिटन दास (29) और अनुभवी शाकिब ने इसके बाद पारी को संवारा. लिटन ने चाड सोपर पर छक्के के साथ पारी की पहली बाउंड्री जड़ी, जबकि शाकिब ने भी डेमियन रावु पर छक्का मारा. बांग्लादेश ने पावर प्ले में एक विकेट पर 45 रन बनाए.

कप्तान और बाएं हाथ के स्पिनर असद वाला ने लिटन को डीप मिडविकेट पर बाउ के हाथों कैच कराके बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया. लिटन ने 23 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका और एक छक्का मारा.

शाकिब ने वाला पर अपना दूसरा छक्का जड़ा, लेकिन साइमन अताई ने अनुभवी मश्फिकुर रहीम (5) को पवेलियन भेज दिया. महमूदुल्लाह ने आते ही तेवर दिखाए और बाउ पर छक्का जड़ा.

शाकिब ने वाला पर अपने तीसरे छक्के साथ 14वें ओवर में बांग्लादेश के रनों का शतक पूरा किया, लेकिन इसी ओवर में अमिनी को कैच दे बैठे. उन्होंने 37 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्के मारे.

महमूदुल्लाह ने 17वें ओवर में सोपर को निशाना बनाते हुए उनके ओवर में दो छक्कों और चौके के साथ 19 रन बटोरे और इस दौरान 27 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. महमूदुल्लाह हालांकि अगले ओवर में रावु की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग पर सोपर को कैच दे बैठे. अफीफ हुसैन (21) ने रावु पर लगातार दो चौके मारे, लेकिन इसी ओवर में बांग्लादेश ने नुरुल हसन (0) का विकेट गंवा दिया.

Advertisement

मोरिया ने हुसैन को रावु के हाथों कैच कराया, लेकिन मोहम्मद सैफुद्दीन (छह गेंद में नाबाद 19) ने अंतिम ओवर में सोपर पर लगातार दो छक्के और एक चौके साथ टीम का स्कोर 180 रनों के पार पहुंचा दिया. सोपर ने चार ओवरों में 53 रन लुटाए. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement