T20 WC, Afg Vs Nz: जिसकी दुआ मांग रहे भारतीय फैंस, टीम इंडिया को झटका भी दे सकती है अफगानिस्तान की वो 'जीत'

T20 WC, Afg Vs Nz: टी-20 वर्ल्डकप में हर किसी की नज़रें अब अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले पर हैं. अगर इस मैच में अफगानिस्तान जीतती है, तो टीम इंडिया का फायदा हो सकता है. लेकिन इस मैच से कई और चीजे़ं भी हो सकती हैं.

Advertisement
T20 WC: अफगानिस्तान के मैच पर पूरे भारत की नज़र (PTI) T20 WC: अफगानिस्तान के मैच पर पूरे भारत की नज़र (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST
  • अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड के मुकाबले पर नजर
  • अफगानिस्तान के लिए भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका

T20 WC, Afg Vs Nz: टी-20 वर्ल्डकप में रविवार को अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. भारत में हर किसी की नज़र इस मैच पर टिकी है. वो इसलिए क्योंकि अगर अफगानिस्तान इस मुकाबले में जीत हासिल करता है, तब भारत के सेमीफाइनल में जाने के रास्ते खुल सकते हैं.

इंडियन फैंस पूरी तरह से अफगानिस्तान के सपोर्ट में माहौल बना रहे हैं. लेकिन एक पेच और भी है, क्योंकि अफगानिस्तान की न्यूजीलैंड पर बहुत बड़ी जीत टीम इंडिया के लिए घाटे का सौदा भी हो सकती है. 

Advertisement

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच में आए नतीजे से क्या-क्या हो सकता है, इसको लेकर ICC ने अपनी वेबसाइट पर सभी पहलुओं की बात की है. आप भी पढ़िए...

अगर न्यूजीलैंड जीता तो...

अभी न्यूजीलैंड के कुल 6 प्वाइंट हैं, ऐसे में अगर अफगानिस्तान को वह हरा देता है तो सीधे-सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. न्यूजीलैंड को फिर किसी नेट-रनरेट वगैरह की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐसे में टीम इंडिया के लिए नामीबिया वाले मैच के भी कोई मायने नहीं रहेंगे. 

अगर अफगानिस्तान जीता तो...

अफगानिस्तान अगर कोई चमत्कार करता है और न्यूजीलैंड को हरा देता है, तब टीम इंडिया के लिए फायदा हो सकता है. फिर भारत भी नामीबिया को हरा देता है, तब ऐसा होने पर अफगानिस्तान, भारत और न्यूजीलैंड के 6-6 प्वाइंट होंगे. ऐसे में सेमीफाइनल की टिकट नेट-रनरेट से तय होंगी, ऐसे में इंडिया का फायदा होगा और वह सेमीफाइनल में पहुंच सकता है. 

Advertisement

अफगानिस्तान अगर न्यूजीलैंड को हरा देता है, फिर बाद में भारत भी नामीबिया को बड़े अंतर से मात देता है तो वह नेट-रनरेट की मदद से सेमीफाइनल की टिकट तय कर लेता है. 

•    न्यूजीलैंड: 6 प्वाइंट, +1.277 नेट रनरेट
•    भारत: 4 प्वाइंट, +1.619 नेट रनरेट
•    अफगानिस्तान: 4 प्वाइंट, +1.481 नेट रनरेट 

अफगानिस्तान की जीत कैसे पड़ सकती है भारी?

टी-20 क्रिकेट में कब क्या हो जाए, किसी को नहीं मालूम. अगर अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को एक बड़े अंतर से हराती है, जिससे उसके नेट-रनरेट में बड़ा फायदा होता है तब वह भी सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार बन जाएगी. क्योंकि अभी भी अफगानिस्तान और भारत के बीच नेट-रनरेट में कोई बड़ा अंतर नहीं है.

ऐसे में नामीबिया सोमवार को होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम के सामने कोई बड़ा उलटफेर कर देता है और टीम इंडिया वो मैच गंवा देती है, तब अफगानिस्तान की टिकट पक्की हो सकती है. 

भारतीय टीम काफी मजबूत है, नामीबिया की टीम अभी नई है लेकिन अच्छी फॉर्म में है. ऐसे में अगर टी-20 मैच में ऐसा उलटफेर होता है, तब अफगानिस्तान की न्यूजीलैंड पर एक बड़ी जीत उसके लिए इतिहास रच सकती है. हालांकि, ऐसा संभव होने के लिए टी-20 वर्ल्डकप में लगातार दो दिन दो बड़े उलटफेर होने होंगे. लेकिन प्रैक्टिकल तौर पर ऐसा होता मुश्किल ही दिखता है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement